China Masters: लक्ष्य, सिंधू और सात्विक-चिराग की जोड़ी चाइना मास्टर्स के दूसरे दौर में
पीवी सिंधू सहित लक्ष्य सेन और मालविका बंसोड़ के साथ सात्विकसाईंराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बुधवार को अपने पहले दौर के मुकाबले जीतकर चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। महिलाओं के वर्ग में सिंधू ने थाइलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान को 50 मिनट तक चले पहले दौर के मुकाबले में 21-17 21-19 से मात दी।
पीटीआई, शेनजेन : दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू सहित लक्ष्य सेन और फार्म में चल रहीं मालविका बंसोड़ के साथ सात्विकसाईंराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बुधवार को अपने पहले दौर के मुकाबले जीतकर चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
महिलाओं के वर्ग में सिंधू ने अपने से ऊंची रैंकिंग वाली थाइलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान को 50 मिनट तक चले पहले दौर के मुकाबले में 21-17, 21-19 से मात दी। अब हैदराबाद की इस 29 वर्षीय खिलाड़ी का सामना सिंगापुर की यिओ जिया मिन से होगा। वहीं, मालविका (36वीं रैंकिंग) ने डेनमार्क की लिने होजमार्क जाएर्सफेल्ट (21वीं रैंकिंग) पर 20-22, 23-21, 21-16 से उलटफेर भरी जीत दर्ज की और अब वह आठवीं वरीयता प्राप्त सुपानिडा काटेथोंग के सामने होंगी।
पुरुष वर्ग में लक्ष्य ने मलेशिया के सातवें वरीय ली जि जिया पर 57 मिनट में 21-14, 13-21, 21-13 की जीत से ओलंपिक कांस्य पदक मुकाबले में मिली हार का बदला चुकता किया। लक्ष्य का सामना डेनमार्क के रास्मस गेमके और जापान के केंटा निशिमोटो के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
Just in: Satwik & Chirag, making a comeback after the Paris Olympics, had to fight it out for the opening round win at China Masters (Super 750).
Satchi beat WR 9 Taiwanese pair 12-21, 21-19, 21-18. #ChinaMasters2024 pic.twitter.com/SnJN8KlJI0
— India_AllSports (@India_AllSports) November 20, 2024
पेरिस ओलंपिक के बाद ब्रेक लेकर वापसी कर रहे गत चैंपियन सात्विसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने एक घंटे छह मिनट तक चले पहले दौर के मुकाबले में चीनी ताइपे के ली झे हुएई और यांग पो सुआन को 12-21, 21-19, 21-18 से मात दी। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय जोड़ी का सामना अब प्री क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के रास्मस जाएर और फ्रेडरिक सोगार्ड से होगा।
महिलाओं के डबल्स में त्रिसा जाली और गायत्री गोपीचंद ने भी दूसरे दौर में जगह बना ली है। इस भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे की हु लिंग फांग और झेंग यु चिए पर 21-15, 21-14 की जीत से सत्र के अंतिम बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में स्थान लगभग सुनिश्चित कर लिया है। शीर्ष आठ जोडि़यां 11 से 15 दिसंबर तक चीन के हांग्झू में होने वाले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी।
विश्व की 18वें नंबर की इस भारतीय जोड़ी का सामना अब चीन की लियू शेंग शु और टान निंग की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा। बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर रैंकिंग में त्रिसा और गायत्री की जोड़ी इस समय आठवें स्थान पर है। लक्ष्य पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक मैच में बढ़त बनाने के बावजूद ली से हार गए थे। विश्व की 19वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू की विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज बुसानन के खिलाफ 21 मुकाबलों में सिंधू की 20वीं जीत थी।
ये भी पढ़ें: AUS vs IND: आर अश्विन को पहले टेस्ट में 6 विकेट की जरूरत, बनेंगे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी