Move to Jagran APP

Copa America 2024: नहीं रुक रहा वेनेजुएला का विजयी क्रम, अब मैक्सिको को दी मात, इक्वाडोर ने खत्म किया 8 साल का सूखा

वेनेजुएला ने अपने पहले मैच में इक्वाडोर को 2-1 से पराजित किया था और उसका ग्रुप बी में शीर्ष दो टीम में रहना तय है। वह अपना अंतिम मैच रविवार को जमैका के विरुद्ध खेलेगा। जमैका की टीम पहले ही नॉकआउट चरण की दौड़ से बाहर हो चुकी है। मैक्सिको ने जमैका पर 1-0 की जीत के साथ शुरुआत की थी।

By Agency Edited By: Abhishek Upadhyay Thu, 27 Jun 2024 08:43 PM (IST)
वेनेजुएला की एक और जीत, जारी रखा विजयी क्रम

इंगलवुड, एपी : वेनेजुएला ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए मैक्सिको को 1-0 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की। मैच का एकमात्र गोल 57वें मिनट में सालोमोन रोंडोन ने पेनाल्टी किक पर किया। इस हार से मैक्सिको पर पहले दौर से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।

वेनेजुएला ने अपने पहले मैच में इक्वाडोर को 2-1 से पराजित किया था और उसका ग्रुप बी में शीर्ष दो टीम में रहना तय है। वह अपना अंतिम मैच रविवार को जमैका के विरुद्ध खेलेगा। जमैका की टीम पहले ही नॉकआउट चरण की दौड़ से बाहर हो चुकी है। मैक्सिको ने जमैका पर 1-0 की जीत के साथ शुरुआत की थी। उसके भी इक्वाडोर के बराबर तीन अंक हैं। मैक्सिको अपना अंतिम मैच रविवार को इक्वाडोर से खेलेगा और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए उसे इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: प्रोविडेंस स्टेडियम के ड्रेनेज सिस्‍टम के बारे में जान लीजिए, बारिश रुकी तो इतनी देर में शुरू हो जाएगा मैच

इक्वाडोर ने 2016 के बाद पहला मैच जीता

17 वर्षीय केंड्री पेज ने पहले हाफ के स्टापेज टाइम में, जबकि एलन मिंडा ने दूसरे हाफ के अंत में गोल दागकर कोपा अमेरिका में 2016 के बाद पहली बार इक्वाडोर ने जमैका को 3-1 से हराकर जीत प्राप्त की। वेनेजुएला के विरुद्ध 2-1 से हार के बाद वापसी करते हुए कोपा अमेरिका में आठ मैचों की लगातार हार के क्रम को तोड़ते हुए इक्वाडोर ने अपनी पहली जीत प्राप्त की।

हैती को दी थी मात

इक्वाडोर ने अंतिम बार हैती के विरुद्ध 2016 में 4-0 से जीत प्राप्त की थी। कैसी पाल्मर के 13वें मिनट में आए आत्मघाती गोल से इक्वाडोर ने बढ़त बना ली। इसके बाद पेज ने पहले हाफ के स्टापेज टाइम में मिली पेनाल्टी पर गोल दागकर बढ़त को 2-0 कर दिया। इसके बाद 54वें मिनट में जमैका के मिशेल एंटोनियो ने कोपा अमेरिका में टीम का पहला गोल दागा, लेकिन मिंडा ने दूसरे हाफ के स्टापेज टाइम में तीसरा गोल दागकर इक्वाडोर की जीत सुनिश्चित कर दी।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 से बाहर होने के बाद भी कम नहीं हो रही श्रीलंका की परेशानी, एक और कोच ने दिया इस्तीफा, ये है वजह