Fazel Atrachali ने पलट दिया प्रो कबड्डी लीग का इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
बंगाल वॉरियर्स के कप्तान फजल अत्राचली ने प्रो कबड्डी लीग में इतिहास रच दिया है। सुल्तान के नाम से मशहूर फजल अत्राचली 500 टेकल प्वाइंट्स हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने यह उपलब्धि गत चैंपियन पुणेरी पल्टन के खिलाफ हासिल की। फजल ने पीकेएल-11 में अब तक 4 मैचों में 15 प्वाइंट्स बनाए। वैसे करियर में 173 मैचों में उन्होंने 509 अंक हासिल किए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एक और दिन, बड़ा रिकॉर्ड! बंगाल वॉरियर्स के कप्तान फजल अत्राचली ने प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया। फजल पीकेएल इतिहास में 500 टेकल प्वाइंट्स हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने। सुल्तान के नाम से मशहूर ईरान के फजल अत्राचली ने गत चैंपियन पुणेरी पल्टन के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की।
हैदराबाद के गाचीबोव्ली स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में फजल ने कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने मौजूदा सीजन में अब तक चार मैचों में कुल 15 अंक हासिल किए। वैसे, फजल ने अपने पीकेएल करियर में अब तक 173 मैच खेले और कुल 509 प्वाइंट्स बनाए।
ईरान के फजल अत्राचली बेहतरीन डिफेंडर होने के साथ-साथ शानदार कप्तान भी हैं। वह पीकेएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं और 11वें सीजन में उन्होंने बंगाल वॉरियर्स का अच्छी तरह नेतृत्व किया। 32 साल के फजल पीकेएल इतिहास के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं।
यह भी पढ़ें: PKL-11: अंतिम सेकंड तक चले रोमांच के बाद बंगाल वॉरियर्स और यू मुंबा ने खेला सीजन का पहला टाई
फजल को खिताब जीतने की उम्मीद
वह दो बार पीकेएल खिताब जीने वाली टीम का हिस्सा रहे। बंगाल के साथ फजल की कोशिश तीसरी बार खिताब जीतने की है जबकि टीम सातवें सीजन के बाद दूसरी बार ट्रॉफी जीतने के लिए जोर लगा रही है। वैसे, सातवां सीजन फजल के शानदार रहा था, जहां उन्होंने 84 प्वाइंट्स हासिल किए थे। सीजन 6 में नीलामी में फजल 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।9वें सीजन में फजल अत्राचली पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे डिफेंडर बने थे। तब नीलामी में उन्हें 1.38 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। वह चौथे और सातवें सीजन में सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर अवॉर्ड जीत चुके हैं। वह दो बार खिताब जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले मंजीत छिल्लर और मोहम्मदरेजा चियानेह यह कारनामा कर चुके हैं।
फजल का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धमाका
उल्लेखनीय है कि फजल अत्राचली ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 4 बार एशियाई गेम्स मेडल जीते। इसमें एक गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल शामिल हैं। 2016 में कबड्डी वर्ल्ड कप में भी फजल ने सिल्वर मेडल जीता था।फजल ने क्या कहा
फजल अत्राचली ने उपलब्धि हासिल करने के बाद कहा, ''मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि एक दिन पीकेएल में सबसे सफल डिफेंडर बनूंगा। जब मैंने कबड्डी खेलना शुरू किया तो लोगों ने मुझे कहा कि मैं अच्छा नहीं हूं और मुझे दूसरे खेल में मन लगाना चाहिए। तब से अब 21 साल हो चुके हैं। मैं अब 32 साल का हूं और 500 टेकल प्वाइंट्स ले चुका हूं।''उन्होंने आगे कहा, ''इससे मुझे ज्यादा खुशी हुई क्योंकि जब पहली बार यहां आया था तब किसी ने विश्वास नहीं किया था। मैं यह पल अपने परिवार को समर्पित करना चाहूंगा। जब मैं यहां आया, तो उन्हें मेरे बिना कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मेरे दो बच्चे हैं और उनको हमेशा मेरी कमी खलती है। मैं यह पल अपनी बेटियों को समर्पित करना चाहता हूं।''यह भी पढ़ें: PKL-11: पुनेरी पल्टन और बंगाल वॉरियर्स ने खेला सीजन का तीसरा टाई, फजल के 500 टैकल प्वाइंट पूरे𝓐𝔂𝓮 𝓢𝓾𝓵𝓽𝓪𝓷! 👑#FazelAtrachali becomes the only #PKL player to complete 500 tackle points! 😳👏
Watch👉#ProKabaddionStar #GujaratGiants 🆚 #TamilThalaivas 30 OCT 7:30 PM! pic.twitter.com/ouUYz4Zsxs
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 29, 2024