Move to Jagran APP

Mike Tyson ने बढ़ाया ब्‍लॉकबस्‍टर फाइट का रोमांच, वजन के समय विरोधी जैक पॉल को जड़ दिया थप्‍पड़ - Video

माइक टायसन ने अपने ब्‍लॉकबस्‍टर बॉक्सिंग मैच से पहले फेस-ऑफ के दौरान विरोधी जैक पॉल को थप्‍पड़ जड़ दिया। माइक टायसन के पॉल को थप्‍पड़ मारने का वीडियो वायरल हो गया है। दोनों फाइटर्स का वजह 230 पाउंड मार्क के अंतर्गत है। 58 साल के माइक टायसन की बाउट 27 साल के जैक पॉल के साथ होगी। यह माइक टायसन की 19 साल बाद पहली पेशेवर फाइट होगी।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 15 Nov 2024 01:01 PM (IST)
Hero Image
माइक टायसन ने जैक पॉल को थप्‍पड़ जड़ा
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। महान बॉक्‍सर माइक टायसन ने अपनी अगली बाउट का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया है। टायसन ने ब्‍लॉकबस्‍टर बॉक्सिंग मैच से पहले निर्णायक वजन के समय विरोधी जैक पॉल को थप्‍पड़ जड़ दिया। टायसन के जैक पॉल को थप्‍पड़ जड़ने का वीडियो वायरल हो गया है।

58 साल के माइक टायसन और 27 साल के जैक पॉल की हेवीवेट फाइट टेक्‍सास के अर्लिंगटन में एटी एंड टी स्‍टेडियम में होगी। टायसन और जैक पॉल के बीच गर्मा-गर्मी तब बढ़ी जब दोनों मुक्‍केबाज एक-दूसरे के सामने आए। 27 साल के पॉल ने टायसन को उकसाने की कोशिश की और बदले में 58 साल के बॉक्‍सर ने थप्‍पड़ जड़ दिया।

यह फाइट बढ़ती कि पहले ही दोनों मुक्‍केबाजों के टीम वाले बीच में आए और दोनों को एक-दूसरे से दूर कर दिया। यह छोटा, लेकिन गर्मा-गर्मी वाला पल कैमरे में कैद हुआ, जिसे नेटफ्लिक्‍स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया। कुछ ही पलों में यह वीडियो आग की तरह फैल गया।

यह भी पढ़ें: 19 साल बाद फिर से रिंग में वापसी करने उतरेंगे Mike Tyson, यूट्यूबर पर करेंगे मुक्‍के की बरसात

टायसन ने पॉल को कराया चुप

माइक टायसन ने फाइट से पहले पॉल की खराब बातचीत को खारिज किया और कहा, ''बातचीत खत्‍म।'' तभी उन्‍होंने थप्‍पड़ जड़ दिया। पॉल इस पर खिसियाए हुए नजर आए। उन्‍होंने टायसन की बोलती बंद करने के लिए जवाब दिया, ''मुझे तो थप्‍पड़ महसूस भी नहीं हुआ। वो गुस्‍सा हैं। वो छोटे गुस्‍से वाले शख्‍स हैं। माइक टायसन वो क्‍यूट थप्‍पड़ था, लेकिन कल आपका हाल बुरा होगा। आपको खूब मारूंगा। यह निजी हो गया है। टायसन को मरना होगा।''

टायसन ने किया वादा

पॉल ने बाद में अपने आधिकारिक एक्‍स अकाउंट पर लिखा, ''यह मेरे लिए चुभने वाला पल था। मुझे माइक टायसन ने थप्‍पड़ मारा।'' बहरहाल, अपने करियर की 50 जीत में से 44 नॉकआउट जीत दर्ज करने वाले हेवीवेट चैंपियन माइक टायसन ने फैंस से रिंग में दमदार वापसी का वादा किया। उनका लक्ष्‍य अपने दिनों वाले 'आयरन माइक' को निकालने का है।

टायसन ने सप्‍ताह की शुरुआत में खुले वर्कआउट सेशन के दौरान घोषणा की थी कि वो खुद के अंदर के दैत्‍य को रिंग में निकालेंगे। टायसन ने अपनी कमबैक फाइट में एकतरफा प्रदर्शन करने की कसम ली थी।

पॉल से हावी टायसन

बता दें कि दोनों फाइटर्स का वजन हुआ। दोनों ने 230 पाउंड मार्क के अंतर्गत अपना वजन कराया। पॉल का वजन 227.2 पाउंड निकला जबकि टायसन उनसे जरा सा भारी 228.4 पाउंड के रहे। याद दिला दें कि यह बाउट जुलाई में आयोजित होने वाली थी, लेकिन टायसन की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या के कारण इसे स्‍थगित कर दिया गया था।

अब टायसन रिंग में वापसी को तैयार हैं। यह फाइट दो मिनट के आठ राउंड और 14 पाउंस ग्‍लव्‍स की होगी। इस फाइट के लिए अपनी ट्रेनिंग पर प्रकाश डालते हुए टायसन ने कहा, ''मुझे एहसास हुआ कि मैंने जो सोचा था, उससे ज्‍यादा तगड़ा हुआ हूं। जब मैं पहली बार इस फाइट के लिए राजी हुआ तो लगा कि क्‍या करने जा रहा हूं? मगर अब मैं यहां हूं। यह फाइट एक पार्टी की तरह होगी।''

यह भी पढ़ें: Mike Tyson से भिड़ेंगे Jake Paul, यहां देख सकते हैं फाइट का लाइव प्रसारण