Move to Jagran APP

PKL-11: यूपी योद्धाज ने चखा जीत का स्वाद, रोका तेलुगू टाइटंस का विजयरथ; रोमांचक मुकाबले में 6 अंक से हराया

यूपी योद्धाज ने गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वे सीजन के 53वें मैच में तेलुगू टाइटंस को 40-34 से हरा दिया। यूपी की जीत में भरत (11) और भवानी (12) के अलावा डिफेंस से हितेश (4) और सुमित (3) ने अहम भूमिका निभाई। टाइटंस के लिए विजय मलिक (15) पवन सेहरावत के चोटिल होने के बाद हीरो बनकर उभरे।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 14 Nov 2024 11:06 PM (IST)
Hero Image
यूपी योद्धाज ने तेलुगू टाइटंस को हराया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मेजबान यूपी योद्धाज ने गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वे सीजन के 53वें मैच में तेलुगू टाइटंस को 40-34 से हरा दिया। यह लगातार चार हार के बाद यूपी की पहली जीत है, जबकि टाइटंस लगातार पांचवीं जीत का रिकार्ड नहीं कायम कर सके।

यूपी की जीत में भरत (11) और भवानी (12) के अलावा डिफेंस से हितेश (4) और सुमित (3) ने अहम भूमिका निभाई। टाइटंस के लिए विजय मलिक (15) पवन सेहरावत के चोटिल होने के बाद हीरो बनकर उभरे। टाइटंस को नौ मैचों में चौथी हार मिली, जबकि यूपी को इतने ही मैचों में चौथी जीत मिली।

धीमी रही दोनों टीमों की शुरुआत

दोनों टीमों ने सावधान शुरुआत की। पांच मिनट बाद स्कोर 3-3 था, लेकिन पवन ने अपनी दूसरी रेड पर दो शिकार कर स्कोर 5-3 कर दिया। इसके बाद पवन ने एक और शिकार के साथ यूपी को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया। भवानी ने पवन को सुपर टैकल कर स्कोर बराबर कर दिया।

इसी रेड के दौरान पवन चोटिल होकर बाहर गए। भरत ने इसके बाद बोनस के साथ यूपी को लीड दिला दी। 10 मिनट के बाद यूपी 7-6 से आगे थे। ब्रेक के बाद यूपी ने दो अंक लेते हुए लीड 9-6 कर मजबूती प्राप्त की। पवन की गैरमौजूदगी में विजय ने चार अंक की रेड के साथ टाइटंस को 10-9 से आगे कर दिया।

भवानी ने बदला मैच

भरत ने एक अंक लेकर स्कोर बराबर किया, लेकिन यूपी पर ऑलआउट का खतरा था। यूपी यह खतरा टाल नहीं सकी और 14-11 से पिछड़ गई। आलइन के बाद भी टाइटंस ने लगातार दो अंक लेकर फासला 5 का कर दिया। 12-17 के स्कोर पर भवानी ने मल्टी प्वाइंट रेड की। भवानी को अगली रेड पर विजय ने शिकार बना लिया।

टाइटंस ने इसके बाद भी लगातार दो अंक लेकर स्कोर 25-25 कर दिया। अब यूपी के लिए सुपर टैकल आन था। इस बीच आशीष की रेड पर यूपी को दो और टाइटंस को एक अंक मिला। 10 मिनट बचे थे और यूपी 27-26 से आगे थे। ब्रेक के बाद भवानी ने दो अंक की रेड कर फासला 3 का कर दिया।

यूपी ने चखा जीत का स्वाद

इसके बाद विजय ने भी सुपर-10 पूरा किया और फिर दो अंक की एक रेड कर फासला 7 का कर दिया, लेकिन उनकी सारी कोशिश बेकार चली गई और टाइटंस को लगातार चार जीत के बाद पहली हार मिली। दूसरी ओर, यूपी ने लगातार चार हार के बाद जीत का स्वाद चखा। टाइटंस को इस मैच से एक अंक प्राप्त हुआ।

यह भी पढे़ं- PKL-11: लंबे इंतजार के बाद गुजरात जाएंट्स को मिली जीत, बंगाल वॉरियर्स को 19 अंक से हराया

यह भी पढे़ं- PKL 11: तेलुगू टाइटंस की घर से विजयी विदाई, अंतिम सेकेंड तक चले रोमांचक मैच में पुणेरी पलटन को 1 अंक से हराया