Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राहुल गांधी के संपर्क में चंद्रबाबू नायडू', जगन मोहन रेड्डी के बयान पर भड़के कांग्रेस नेता, कहा- सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 10:41 AM (IST)

    आंध्र प्रदेश की राजनीति में फिर गरमाहट है। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने राहुल गांधी पर चंद्रबाबू नायडू से संबंध होने का आरोप लगाया जिस पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने पलटवार किया। टैगोर ने कहा कि जगन नायडू मोदी और शाह एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। उन्होंने जगन को राहुल गांधी के साथ लोकतंत्र की लड़ाई में शामिल होने की चुनौती दी।

    Hero Image
    जगन ने कहा कि राहुल गांधी का आंध्र के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू से सीधा ताल्लुक है। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। YSR कांग्रेस पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है। जगन ने कहा कि राहुल गांधी का आंध्र के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू से सीधा ताल्लुक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर कांग्रेस सांसद और आंध्र प्रदेश के AICC प्रभारी मणिकम टैगोर ने पलटवार करते हुए जगन को आड़े हाथों लिया। टैगोर ने कहा कि आंध्र की जनता जानती है कि चंद्रबाबू नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जगन और डिप्टी सीएम पवन कल्याण एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं।

    टैगोर ने जगन को कहा कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अमित शाह के सामने घुटने नहीं टेके, जैसा जगन ने किया।

    उन्होंने जगन को चुनौती दी कि अगर उनमें हिम्मत है तो वे 'वोट चोरी' के खिलाफ कांग्रेस की लड़ाई में शामिल हों। टैगोर ने कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र की हिफाजत के लिए जंग लड़ रहे हैं, लेकिन जगन उनकी तारीफ करने के बजाय अपनी मनगढ़ंत कहानियां सुना रहे हैं।

    जगन रेड्डी ने क्या कहा था?

    वाईएसआरसीपी के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार (13 अगस्त, 2025) को दावा किया कि एनडीए गठबंधन में शामिल एक बड़ा नेता राहुल गांधी के साथ हॉट लाइन के जरिए संपर्क में है। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए।

    उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के जरिए राहुल गांधी के संपर्क में हैं।

    उन्होंने कहा, "2024 के चुनावों के बाद जब हमने ऐसा ही मुद्दा उठाया था, जिसमें डाले गए और गिने गए वोटों में 12 प्रतिशत का अंतर था तब आप हमारे साथ क्यों नहीं आए?"

    यह भी पढ़ें: लाखों में फॉलोअर्स, करोड़ों में लाइक्स... कौन है Instagram Queen संदीपा विर्क जिसे ED ने किया गिरफ्तार