Move to Jagran APP

Cryptocurrency Scam: क्रिप्टो करेंसी घोटाले में बढ़ सकती है सुप्रिया सुले और नाना पटोले की मुश्किलें, 2017 की जांच पर उठे सवाल

भाजपा द्वारा जारी आडिया क्लिप में खुद गौरव मेहता भी सभी क्रिप्टो करेंसी के कैश में बदलने की स्थिति में अपनी हत्या की आशंका जता रहा है। संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि नकली तिजोरी से नकली फोटो दिखाने वाले नेता विपक्ष को अब असली क्रिप्टो करेंसी के सामने आने पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।

By Jagran News Edited By: Narender Sanwariya Updated: Wed, 20 Nov 2024 10:41 PM (IST)
Hero Image
सुप्रिया सुले और नाना पटोले (File Photo)
नीलू रंजन, नई दिल्ली। क्रिप्टो करेंसी घोटाले में राकांपा (शरदचंद्र पवार) नेता सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भाजपा ने 2017 के 6,600 करोड़ रुपये के क्रिप्टो करेंसी घोटाले में सुप्रिया सुले और नाना पटोले समेत पुणे के पूर्व कमिश्नर अमिताभ गुप्ता और डिप्टी पुलिस कमिश्नर भाग्यश्री की संलिप्तता को उजागर करते हुए सुबूत के तौर पर बातचीत का ऑडियो क्लिप जारी किया।

भाजपा द्वारा जारी ऑडियो क्लिप

भाजपा की ओर से इसे उजागर करने के बाद हरकत में आई ईडी ने फोरेंसिक क्रिप्टो एक्सपर्ट गौरव मेहता के छत्तीसगढ़ में रायपुर स्थित घर और दफ्तर की तलाशी ली। भाजपा द्वारा जारी ऑडियो क्लिप में सुप्रिया सुले गौरव मेहता को दुबई जाकर क्रिप्टो करेंसी को नकदी में बदलकर लाने को कह रही हैं।

2017 में हुए क्रिप्टो करेंसी घोटाले की जांच

भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि क्रिप्टो करेंसी घोटाले की जांच में भी बड़ा घोटाला किया गया और आरोपितों से सुप्रिया सुले व नाना पटोले ने कुल 235 करोड़ रुपये लिए, जिनका इस्तेमाल 2019 के लोकसभा चुनाव और 2024 के विधानसभा चुनाव में भी किया गया। घोटाला का ब्योरा देते हुए पात्रा ने बताया कि किस तरह 2017 में हुए क्रिप्टो करेंसी घोटाले की जांच करने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी आरएन पाटिल को फंसाकर जेल भेज दिया गया।

पाटिल का 2010 में नौकरी से त्यागपत्र

पात्रा के अनुसार, घोटाले में बरामद क्रिप्टो करेंसी के वैलेट को अमिताभ गुप्ता और भाग्यश्री ने बदल दिया और उसका आरोप आरएन पाटिल पर लगा दिया। 2004 बैच के आईपीएस आरएन पाटिल ने 2010 में नौकरी से त्यागपत्र दे दिया था और केपीएमजी में साइबर एक्सपर्ट के रूप में नौकरी शुरू की।

गौरव मेहता की जांच

क्रिप्टो करेंसी घोटाला उजागर होने के बाद पुणे पुलिस ने आरएन पाटिल और पंकज घोडे को फोरेंसिक एक्सपर्ट के रूप में जांच में शामिल किया था। लेकिन बाद में गौरव मेहता को फोरेंसिक क्रिप्टो एक्सपर्ट के रूप में जांच में शामिल किया गया। गौरव मेहता की जांच के आधार पर आरएन पाटिल को बरामद क्रिप्टो करेंसी गायब करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

क्रिप्टो करेंसी को कैश में बदलने की बात

संबित पात्रा के अनुसार, आरएन पाटिल के जमानत पर छूटने के बाद उनके विरुद्ध गवाही देने वाले गौरव मेहता ने ही संपर्क करके उन्हें फंसाने की साजिश के बारे में बताया। सुबूत के तौर पर गौरव मेहता ने पाटिल को ऑडियो क्लिप भेजे जिनमें कथित तौर पर सुप्रिया सुले, नाना पटोले, अमिताभ गुप्ता, भाग्यश्री की क्रिप्टो करेंसी को दुबई में कैश में बदलकर लाने से संबंधित आपसी बातचीत है।

सुप्रिया सुले और नाना पटोले से पूछताछ

वैसे सुप्रिया सुले ने मंगलवार को ही ऑडियो क्लिप का फर्जी बताते हुए साफ किया था कि इसमें उनकी आवाज नहीं है और इसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से तैयार किया गया है। माना जा रहा है कि इन ऑडियो क्लिप की मूल प्रति की तलाश में ही गौरव मेहता के यहां तलाशी ली गई है। क्लिप की सच्चाई का पता लगाने के बाद ईडी सुप्रिया सुले और नाना पटोले से भी पूछताछ कर सकती है।

डिजिटल सुबूत मौजूद

पात्रा ने क्रिप्टो करेंसी में किए गए हर लेन-देन का डिजिटल सुबूत मौजूद होने का दावा किया है।संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि बड़े लोगों के निर्देश पर ही अमिताभ गुप्ता और भाग्यश्री ने घोटाले में बरामद मूल क्रिप्टो करेंसी वैलेट को गायबकर उसकी जगह नकली वैलेट रख दिया था। बाद में असली वैलेट में मौजूद क्रिप्टो करेंसी से 235 करोड़ रुपये निकालकर सुप्रिया सुले और नाना पटोले को दिए गए।