हॉटलाइन के जरिए राहुल गांधी से संपर्क में है NDA का ये बड़ा नेता, जगन मोहन रेड्डी का दावा
वाईएसआरसीपी के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी ने आरोप लगाया है कि एनडीए गठबंधन का एक बड़ा नेता राहुल गांधी के साथ हॉटलाइन के माध्यम से संपर्क में है जिसके लिए उन्होंने चंद्रबाबू नायडू पर निशाना साधा। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि राहुल गांधी ने 2024 के चुनावों में वोटों की गिनती में अंतर के मुद्दे पर उनका साथ क्यों नहीं दिया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वाईएसआरसीपी के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार (13 अगस्त, 2025) को दावा किया कि एनडीए गठबंधन में शामिल एक बड़ा नेता राहुल गांधी के साथ हॉट लाइन के जरिए संपर्क में है। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के जरिए राहुल गांधी के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, "2024 के चुनावों के बाद जब हमने ऐसा ही मुद्दा उठाया था, जिसमें डाले गए और गिने गए वोटों में 12 प्रतिशत का अंतर था तब आप हमारे साथ क्यों नहीं आए?"
जगन मोहन रेड्डी ने लगाया ये आरोप
पूर्व सीएम ने कहा, "कांग्रेस प्रवक्ता मणिकम टैगोर केवल मेरी आलोचना करते हैं, क्योंकि चंद्रबाबू नायडू हॉटलाइन के माध्यम से राहुल गांधी के संपर्क में हैं, अन्यथा वह बेल्ट शॉप, परमिट रूम और एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बेचने जैसी गठबंधन सरकार के भ्रष्टाचार पर आंखें कैसे मूंद सकते हैं।"
चंद्रबाबू नायडू पर जगन मोहन का हमला
जगन मोहन रेड्डी ने पुलिवेंदुला और ओन्तिमिट्टा ज़िला परिषद (ZPTC) के उपचुनाव के लिए केंद्रीय बलों की निगरानी में और निष्पक्ष तरीके से दोबारा मतदान कराने की मांग की। उन्होंने 12 अगस्त को हुए मतदान को "लोकतंत्र का मजाक" करार दिया। उन्होंने कहा, "पुलिवेंदुला और ओन्तिमिट्टा में जो हुआ, वह असली "वोट चोरी" है।"
उन्होंने कहा कि मंगलवार को हुए चुनावों ने लोकतांत्रिक भावना को ठेस पहुंचाई क्योंकि वाईएसआरसीपी के सभी एजेंटों को पार्टी समर्थकों के साथ भगा दिया गया, जिनके फॉर्म और पर्चियां छीन ली गईं और फाड़ दी गईं।
ये भी पढ़ें: चंद्रबाबू नायडू देश के सबसे धनी सीएम, जानिए किस मुख्यमंत्री के पास सबसे कम संपत्ति?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।