Maharashtra Election Result: 'सुपरहीरो' साबित हुए अजित पवार, भाजपा-कांग्रेस को भी छोड़ा पीछे; कैसे हिट साबित हुई NCP?
Maharashtra Election RESULT 2024 चुनावी रुझानों में भाजपा नीत महायुति गठबंधन को 229 सीटें मिल रही हैं तो वहीं एमवीए केवल 53 सीटों पर सिमट रही है। अकेली भाजपा ही 130 सीटों के साथ बहुमत के करीब है। वहीं अजित पवार की एनसीपी इस चुनाव में सुपरहीरो बनकर सामने आई है। उसने भाजपा और कांग्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है।
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की लहर देखने को मिली है। चुनावी रुझानों में भाजपा गठबंधन को 229 सीटें मिल रही है तो वहीं एमवीए केवल 53 सीटों पर सिमट रही है। अकेली भाजपा ही 130 सीटों के साथ बहुमत के करीब है।
वहीं, अजित पवार की एनसीपी भी इस चुनाव में सुपरहीरो बनकर सामने आई है।
उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका
चुनाव में कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) को वोट शेयर के लिहाज में बड़ा झटका लगा है। वहीं, अजित पवार की एनसीपी और शिवसेना-भाजपा को फायदा हुआ है।कांग्रेस-भाजपा का वोट शेयर घटा
महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर काफी कम हुआ है। कांग्रेस को 19 सीट मिलती दिख रही हैं और उसका वोट शेयर 16.92 फीसद से घटकर 11.39 फीसद हो गया है। वहीं, भाजपा के वोट शेयर में भी हल्की गिरावट आई है। भाजपा का वोट शेयर 26.18 से घटकर 25.32 फीसद हो गया है। हालांकि, भाजपा 127 सीटें जीत सकती है।