Move to Jagran APP

'मुसलमानों के हितों का ख्याल रखा जाए', वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा की सहयोगी पार्टी ने की खास मांग

Waqf Amendment Bill भाजपा की सहयोगी तेदेपा ने कहा कि वह चाहती है कि प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक में मुसलमानों के हितों का ख्याल रखा जाए। मुस्लिम समुदाय को महसूस होना चाहिए कि उसके विचारों को भी अहमियत दी गई है। कृष्ण देवरायलू ने प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक पर संसदीय समिति की रिपोर्ट को पेश किए जाने से पहले यह टिप्पणी की।

By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Mon, 25 Nov 2024 06:35 AM (IST)
Hero Image
Waqf Amendment Bill वख्फ बिल पर बोले कृष्ण देवरायलू
पीटीआई, नई दिल्ली। Waqf Amendment Bill भाजपा की गठबंधन सहयोगी तेदेपा ने रविवार को कहा कि वह चाहती है कि प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक में मुसलमानों के हितों का ख्याल रखा जाए। मुस्लिम समुदाय को महसूस होना चाहिए कि उसके विचारों को भी अहमियत दी गई है।

संसदीय समिति की रिपोर्ट पर की टिप्पणी

तेदेपा के संसदीय दल के नेता लावु श्री कृष्ण देवरायलू ने प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक पर संसदीय समिति की रिपोर्ट को पेश किए जाने से पहले यह टिप्पणी की। राजग सरकार ने इस विधेयक को सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में विचार करने और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया है।

मुस्लिमों के हितों के बारे में ध्यान रखा जाए

पार्टी के रुख के बारे में पूछे जाने पर श्री कृष्ण ने कहा- 'हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि मुस्लिम समुदाय को यह महसूस हो कि इस विधेयक में उन्हें और उनके विचारों को शामिल किया गया है। हम चाहते हैं कि उनकी राय और हितों का ध्यान रखा जाना चाहिए।' तेदेपा नेता ने बताया कि वह विधेयक पर विचार करने वाली संसद की संयुक्त समिति के सदस्य भी हैं, जिसके अध्यक्ष अनुभवी भाजपा सांसद जगदंबिका पाल हैं।