Maharashtra Election: एनसीपी शरद गुट ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, अनिल देशमुख की जगह बेटे को मिला टिकट
Maharashtra vidhan sabha election 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 7 उम्मीदवारों की अपनी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें कटोल से महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख का नाम भी शामिल है। इस बार राकांपा नेता अनिल देशमुख की जगह उनके बेटे सलिल देशमुख को पार्टी ने काटोल से अपना उम्मीदवार बनाया है।
एएनआई, मुंबई: Maharashtra Vidhan sabha election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 7 उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें कटोल से महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख का नाम भी शामिल है।
पहले यहां से महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ राकांपा नेता अनिल देशमुख चुनाव लड़ने वाले थे, लेकिन अब उनकी जगह उनके बेटे सलिल देशमुख को पार्टी ने काटोल से अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही शरद गुट अब तक 82 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुका है।
#MaharashtraElection2024 | NCP-SCP releases another list of 7 candidates, including Salil Deshmukh son of former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh from Katol. pic.twitter.com/vyI3XbfN57
— ANI (@ANI) October 28, 2024
तीसरी लिस्ट में स्वरा भास्कर के पति का भी नाम शामिल
इससे पहले शरद पवार की पार्टी NCP (SP) ने रविवार को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी। एनसीपी की तीसरी लिस्ट में कुल 9 प्रत्याशियों का एलान किया गया था। बता दें कि इस लिस्ट में स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद का भी नाम शामिल था। शरद पवार ने फहद को अणुशक्तिनगर से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। तीसरी लिस्ट के साथ विधानसभा की 76 सीटों के लिए उम्मीदवारों का एलान किया गया था, वहीं अब तक एनसीपी के कुल 82 उम्मीदवारों का एलान हो चुका है
255 सीटों के लिए बंटवारे की पुष्टि
एमवीए गठबंधन ने 255 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपनी सीट-बंटवारे की पुष्टि कर दी है, जिसमें प्रत्येक पार्टी को 85 सीटें बांटी गई हैं। इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा था कि कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार गुट) सहित प्रत्येक गठबंधन सहयोगी 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। साथ ही कांग्रेस की ओर से अब तक 4 लिस्ट जारी हुई जिसमें 101 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: एनसीपी शरद गुट ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, 22 प्रत्याशियों के नाम का एलान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।