Move to Jagran APP

'माहौल बदल रहा है', शरद पवार ने किया बड़ा दावा, कहा - स्पष्ट हो गया है...

Maharashtra Politics चुनाव परिणाम आने के बाद पिछले कुछ दिनों से शरद पवार अपने गृहनगर बारामती में ही जमे हैं। वहां वह अलग-अलग समूहों में लोगों से बातचीत कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को निम्बुत गांव के किसानों से बात करते हुए उन्होंने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि माहौल बदल रहा है। जानिए किस संदर्भ में की उन्होंने यह बात।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Tue, 18 Jun 2024 11:45 PM (IST)
पवार ने बारामती में किसानों से बातचीत करते हुए यह बयान दिया। (File Photo)

राज्य ब्यूरो, मुंबई। राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि हाल के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के मतदाताओं ने पूरे देश को यह संदेश दे दिया है कि राज्य में माहौल बदल रहा है। पवार ने यह बयान बारामती एक गांव में किसानों से बातचीत करते हुए दिया।

वह चुनाव परिणाम आने के बाद पिछले कुछ दिनों से अपने गृहनगर बारामती में ही जमे हैं। वहां वह अलग-अलग समूहों में लोगों से बातचीत कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को निम्बुत गांव के किसानों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में हमने (राकांपा-शरदचंद्र पवार) केवल 10 सीटों पर चुनाव लड़ा था। लेकिन इन 10 में से आठ उम्मीदवारों को चुनकर राज्य की जनता ने पूरे देश में यह संदेश दिया है कि राज्य का माहौल बदल रहा है।

स्पष्ट हो गया है परिणाम: पवार

उन्होंने कहा कि हालांकि राज्य की बागडोर भाजपा के हाथों में है, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान लोगों की भावनाओं को देखते हुए यह स्पष्ट हो गया है कि अगले विधानसभा चुनाव में परिणाम अलग आने वाला है। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर पुणे जिले के पुरंदर, बारामती, इंदापुर और दौंड तहसीलों में सूखे जैसी स्थिति से निपटने के लिए बैठक बुलाने की मांग की है।