BSF ने 15 फायर कर पाकिस्तानी ड्रोन को खदेड़ा, साढ़े छह किलो हेरोइन समेत पांच तस्कर गिरफ्तार
पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। अमृतसर पुलिस ने चार अलग-अलग मामलों में हेरोइन और हथियारों के साथ पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं बीएसएफ ने पाकिस्तान से घुसपैठ करने वाले एक ड्रोन को खदेड़ दिया। भारतीय सीमा से ड्रोन लौट गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर)। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बुधवार रात करीब 8:30 बजे बीएसएफ की 58 बटालियन चौंतरा गांव के करीब बीएसएफ के जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी।
इस दौरान जवानों ने करीब 15 फायर किए। इसके बाद भारतीय सीमा में घुसा ड्रोन लौट गया। वीरवार सुबह पंजाब पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया।
पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर करते थे सप्लाई
अमृतसर पुलिस ने चार अलग-अलग मामलों में हेरोइन व हथियारों सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से छह किलो 498 ग्राम हेरोइन, दो मोबाइल फोन और एक .32 बोर देसी पिस्टल व चार कारतूस बरामद किए हैं।आरोपितों की पहचान गांव बच्चीविंड के मलकीत सिंह, गांव मखणपुरा के बलजिंदर सिंह, गांव कक्कड़ कलां थाना लोपोके के गुरभेज सिंह, गांव कुरालियां सहित फ्रैंकों मसीह और अर्श मसीह के रूप में हुई है।
तीन किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी देहाती चरणजीत सिंह ने बताया कि एसपी डी हरिंदर सिंह को सूचना मिली थी कि मलकीत सिंह और बलजिंदर सिंह हेरोइन की तस्करी करते हैं। इस पर पुलिस ने छापामारी करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया।आरोपितों से दो किलो हेरोइन बरामद हुई। बलजिंदर के खिलाफ थाना रूपनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज है। इसी तरह थाना लोपोके की पुलिस ने गुरभेज सिंह को तीन किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपित से दो मोबाइल फोन बरामद हुए।वहीं, थाना घरिंडा की पुलिस ने जगरूप सिंह के गांव धनोए कलां के घर से एक किलो 498 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपित फरार हो गया है। वहीं, थाना रमदास की पुलिस ने टी प्वाइंट बल लभे दरिया से फ्रैंको मसीह और अर्श मसीह को एक .32 बोर देसी पिस्टल व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी देहाती ने बताया कि आरोपितों ने पाकिस्तान से हेरोइन की खेप मंगवाई थी। वे पहले भी कई बार खेप मंगवा चुके हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है। यह लोग खेतीबाड़ी के साथ-साथ हेरोइन की तस्करी भी करते थे।गुरभेज सिंह के खिलाफ एसटीएफ थाना एसएएस नगर में एनडीपीएस एक्ट और फ्रैंको मसीह के खिलाफ थाना मजीठा रोड में चोरी का केस दर्ज है।यह भी पढ़ें- Punjab News: ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से मारी टक्कर, चालक की मौत; 4 लोग गंभीर रूप से घायल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।