Move to Jagran APP

Punjab Kings के पास सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ का पर्स बाकी, टीम ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह को रिटेन किया है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा पर भरोसा जताया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने रमनदीप सिंह को अपने साथ जोड़ा है। गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को 16.50 करोड़ में रिटेन किया है। बता दें कि पंजाब के पास सबसे ज्यादा पर्स बाकी है।

By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sun, 24 Nov 2024 11:59 AM (IST)
Hero Image
पंजाब किंग्स ने सिर्फ प्रभसिमरन और शशांक को किया है रिटेन (फाइल फोटो)
विकास शर्मा, चंडीगढ़। आईपीएल मेगा ऑक्शन में नीलामी के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के पास सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ का पर्स बाकी है, जोकि अन्य टीमों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। टीम को 23 खिलाड़ियों का स्लॉट चाहिए, जिसमें 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

पंजाब किंग्स ने पिछले सीजन से सिर्फ प्रभसिमरन और शशांक को रिटेन किया है। पंजाब किंग्स ने इन दोनों खिलाड़ियों के नाम की भी घोषणा कर दी है। टीम ने युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और आलराउंडर शशांक सिंह को रिटेन किया है।

टीम ने शशांक सिंह को 5.5 करोड़ में रिटेन किया, जबकि प्रभसिमरन को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। आईपीएल 2024 में शशांक ने पंजाब किंग्स के लिए 14 मैचों में 354 रन बनाए थे, और उनका स्ट्राइक रेट 164.65 रहा।

प्रभसिमरन सिंह पंजाब किंग्स के साथ सातवें सीजन के लिए जुड़ रहे हैं। टीम मैनेजमेंट का कहना कि कुछ और खिलाड़ी हमारी लिस्ट में हैं, जिन्हें ऑक्शन के जरिए टीम में वापस लाने का प्रयास किया जाएगा। प्रभसिमरन हमारी दीर्घकालिक योजना का हिस्सा रहे हैं और हम उनमें बड़ी संभावनाएं देखते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा पर जताया भरोसा

पंजाब की तरफ से खेलने वाले कुछ और खिलाड़ियों को भी फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

अभिषेक शर्मा ने आईपीएल सीजन- 2024 में 14 मैच खेलते हुए 209.41 की स्ट्राइक रेट और 38.91 की औसत के साथ 467 रन बनाए हैं। अभिषेक ने तीन अर्धशतक लगाए हैं। इस सीजन में 35 चौके और 41 छक्के जड़े हैं। उनका आईपीएल का अब तक बेस्ट स्कोर नाबाद 75 रन रहा है।

अभिषेक ने 63 आईपीएल मैचों की 61 पारियों में 155.13 की स्ट्राइक रेट और 25.48 की औसत से 1376 रन बनाए हैं। बता दें कि अभिषेक मूल रूप से अमृतसर के रहने वाले और वह घरेलू क्रिकेट में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से खेलते हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलेंगे रमनदीप सिंह

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आलराउंडर रमनदीप सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार करोड़ रुपये देकर अपने अपने खेमे में रिटेन किया है। आईपीएल -2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को विजेता बनाने में रमनदीप सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी।

रमनदीप सिंह इससे पहले मुंबई इंडियंस की तरफ से भी खेल चुके हैं। रमनदीप ने 57 आईपीएल मैच खेलते हुए 24.72 की औसत से 544 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी करते हुए 16.6 की औसत से 16 विकेट लिए है।

पिछले आईपीएल सीजन में रमनदीप सिंह ने 15 मैच खेलते हुए 201.61 की औसत से 125 रन बनाए, जबकि वह एक विकेट नहीं लिया।

यह भी पढ़ें- IPL 2025 Auction: पंजाब किंग्‍स का पर्स है सबसे मजबूत, नीलामी में जमकर लुटाएगी पैसे; पोंटिंग के निशाने पर होंगे ये 5 खिलाड़ी

शुभमन पर गुजरात टाइटंस का भरोसा कायम

गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल पर भरोसा जताते हुए 16. 50 करोड़ में उन्हें रिटेन किया है। शुभमन गिल बेहतरीन बल्लेबाज हैं और वह 145 टी -20 मैच खेलकर अब तक 36.64 की औसत से 4471 रन बना चुके हैं।

पिछले आईपीएल मैच में शुभमन गिल ने 12 मैच खेलते हुए 38.72 की औसत से 426 रन बनाए हैं। शुभमन गिल इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल चुके हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2025 Retention Full List: किसकी खुली किस्मत और कौन हुआ निराश; एक क्लिक में पढ़ें रिटेंशन लिस्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।