Move to Jagran APP

उपचुनाव में प्रंचंड जीत के बाद AAP कल पटियाला से अमृतसर तक निकालेगी शुक्राना यात्रा, नया प्रधान मिलने की भी है खुशी

आम आदमी पार्टी पंजाब में मिली जीत का जश्न मनाने के लिए 26 नवंबर को पटियाला से अमृतसर तक शुक्राना यात्रा निकालेगी। यात्रा काली माता मंदिर से शुरू होकर श्री दरबार साहिब दुर्ग्याणा मंदिर और वाल्मीकि रामतीर्थ मंदिर तक जाएगी। इस दौरान आप नेता और कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंध हरचंद सिंह बरसट बिक्रम जीत पासी और अमनदीप सिंह मोही मौजूद रहेंगे।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 25 Nov 2024 06:49 PM (IST)
Hero Image
AAP कल पटियाला से अमृतसर तक निकालेगी शुक्राना यात्रा।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) को पंजाब में नया प्रधान व कार्यकारी प्रधान मिलने और उपचुनाव में तीन सीटों पर जीत की खुशी में पार्टी 26 नवंबर को पटियाला से अमृतसर तक शुक्राना यात्रा निकालेगी। आप नेता और कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंध ने यह जानकारी दी।

यात्रा पटियाला के प्रसिद्ध काली माता मंदिर से शुरू होकर अमृतसर में श्री दरबार साहिब, दुर्ग्याणा मंदिर होते हुए श्रीराम तीर्थ मंदिर तक जाएगी। इस अवसर पर आप पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट, पार्टी प्रवक्ता बिक्रम जीत पासी और आप नेता अमनदीप सिंह मोही मौजूद थे।

वाल्मीकि रामतीर्थ मंदिर में दर्शन कर यात्रा का होगा समापन

सोंध ने कहा कि यात्रा पटियाला के काली माता मंदिर से सुबह नौ बजे शुरू होगी और सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़, खन्ना, दोराहा, लुधियाना, लाडोवाल टोल प्लाजा, फिल्लौर, फगवाड़ा, जालंधर और करतारपुर साहिब होते हुए सचखंड श्री दरबार साहिब पहुंचेगी। वहां नतमस्तक होने के बाद दुर्ग्याणा मंदिर में नतमस्तक होंगे, फिर वाल्मीकि रामतीर्थ मंदिर में दर्शन कर यात्रा का समापन होगा।

जनता ने सिखाया सबक

उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भारी जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के उत्साह को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों ने पौने तीन साल के दौरान पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किए कामों को देखते हुए ये फतवा जारी किया।

यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण और उत्साहजनक है। वहीं जिन लोगों को अहंकार था कि हमेशा वही जीतेंगे लोगों ने उन्हें सबक सिखाया है।

यह भी पढ़ें- किसानों की केंद्र से अब आर-पार की लड़ाई, कल से खनोरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठेंगे जगजीत डल्लेवाल, बेटे-पोते के नाम किया पूरी जमीन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।