Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने शहर को चमकाओ और इनाम पाओ, चंडीगढ़ में 25 को एक दिन, एक घंटा और एक साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 07:46 PM (IST)

    चंडीगढ़ में 25 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा अभियान आयोजित होगा जिसमें नागरिक श्रमदान करेंगे और स्वच्छता चैंपियनों को सम्मानित किया जाएगा। 10x10=100 के मंत्र के साथ यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन 2025 का हिस्सा है। रोज गार्डन से शुरू होकर इसका उद्देश्य शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उत्सवों को जिम्मेदारी के साथ जोड़ना है। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर यह अभियान समाप्त होगा।

    Hero Image
    स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) के 9वें संस्करण का चंडीगढ़ में बुधवार को आगाज हुआ।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 25 सितंबर को शहरवासी एक दिन, एक घंटा, एक साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान करने निकलेंगे। स्वच्छता चैंपियनों को सम्मानित किया जाएगा। स्वच्छता के नये मंत्र 10x10=100 यानी 10 लोगx10मिनट=100 मीटर को ध्यान में रखते हुए शहर को स्वच्छ बनाने का यह अभियान चलेगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) के 9वें संस्करण का बुधवार को आगाज हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वच्छोत्सव–संपूर्ण समाज और संपूण समाज शीर्षक से चलने वाला यह 15 दिवसीय अभियान रोज गार्डन से प्रारंभ हुआ, जहां सफाई मित्रों ने रीयूज, रिड्यूज, रीसायकल (आरआरआर) के संदेश के साथ मानव श्रृंखला बनाई। इसके बाद स्वच्छता रैली निकाली गई और नगर निगम की मानवशक्ति व मशीनरी का प्रदर्शन किया गया।

    यह अभियान दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर संपन्न होगा। इसका उद्देश्य पूरे शहर में स्वच्छता की जनांदोलन रूपी चेतना जगाना और उत्सवों को स्वच्छता व जिम्मेदारी के साथ जोड़ना है। मुख्य सचिव राजीव वर्मा ने संबोधन में कहा कि अभियान का प्रमुख लक्ष्य क्लीनलिनेस टार्गेट यूनिट्स (सीटीयू) की पहचान और रूपांतरण है। ये वे स्थान हैं जो गंदगी या उपेक्षा का शिकार रहते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह अभियान सफाई मित्रों के कल्याण, प्लास्टिक मुक्त शहरी वातावरण और स्थायी विकास की दिशा में सार्थक कदम है।

    पांच क्षेत्रों पर रहेगा फोकस

    गृह सचिव एवं स्थानीय निकाय सचिव मनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि अभियान के पांच प्रमुख फोकस क्षेत्र हैं। इसमें सीटीयू का रूपांतरण, सार्वजनिक स्थलों की सफाई, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, स्वच्छ-ग्रीन त्योहारों का आयोजन और जन-जागरूकता शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, युवा समूहों, एनजीओ और आम नागरिकों की भागीदारी होगी।

    नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान क्लीन पार्क ड्राइव, स्वच्छ स्कूल–स्वच्छ कल अभियान, वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी, आरडब्ल्यूए और एमडब्ल्यूए के सहयोग से स्वच्छता अभियान, स्वच्छ कंजक कार्यक्रम, प्लास्टिक संग्रह ड्राइव और अंतिम दिन स्वच्छता चैंपियनों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता प्रतियोगिता में शामिल होने का भी आग्रह किया, जिसके लिए पंजीकरण ऑनलाइन लिंक https://shorturl.at/XkJqI पर किया जा सकता है।