निशांत यादव होंगे चंडीगढ़ के नए डिप्टी कमिश्नर, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी; अगले सप्ताह संभाल सकते हैं कार्यभार
चंडीगढ़ प्रशासन को नया डिप्टी कमिश्नर मिल गया है। हरियाणा कैडर के 2013 बैच के आईएएस अधिकारी निशांत कुमार यादव को गृह मंत्रालय ने डीसी के पद पर नियुक्त किया है। यादव तीन वर्ष के लिए डेपुटेशन पर यूटी में सेवाएं देंगे। वर्तमान डीसी विनय प्रताप सिंह के कार्यभार मुक्त होने को लेकर कभी भी आदेश जारी हो सकते हैं।
डॉ. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़। हरियाणा कैडर 2013 बैच के आईएएस अधिकारी निशांत कुमार यादव की चंडीगढ़ में डीसी के पद पर नियुक्ति को गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। बुधवार मंत्रालय की ओर से चीफ सेक्रेटरी हरियाणा को पत्र लिखकर आईएएस निशांत यादव को तुरंत प्रभाव से रिलीव कर चंडीगढ़ प्रशासन में ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं।
निशांत यादव तीन वर्ष के लिए डेपुटेशन पर यूटी में सेवाएं देंगे। यादव के इसी हफ्ते डीसी चंडीगढ़ का कार्यभार संभालने की उम्मीद है। 25 अक्टूबर को एमएचए की एसीसी ने डीसी पैनल में से यादव के नाम को अप्रूवल दी थी।
सोनीपत डीसी डॉ. मनोज कुमार और रोहतक के डीसी अजय कुमार भी चंडीगढ़ डीसी की रेस में शामिल थे। यादव मूल रूप से राजस्थान के निवासी हैं और हरियाणा सरकार में मजबूत पैंठ रखते हैं। करनाल और गुरुग्राम जैसे अहम जिलों के डीसी भी रहे हैं।
कभी भी जारी हो सकते हैं आदेश
चंडीगढ़ के मौजूदा डीसी विनय प्रताप सिंह के कार्यभार मुक्त होने को लेकर कभी भी आदेश जारी हो सकते हैं। उधर बुधवार को सेक्टर-9 स्थित चंडीगढ़ सचिवालय में पंजाब कैडर से 2005 बैच के आईएएस दीप्रवा लाकड़ा ने वित्त सचिव के पद पर ज्वाइन कर लिया है। यूटी प्रशासक के निर्देशों पर लाकड़ा को आठ विभागों का सेक्रेटरी और चीफ एडमिनिस्ट्रेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लाकड़ा को वित्त से साथ ही एस्टेट, ट्रेजरी एंड अकाउंट्स, प्लानिंग, स्टेटेस्टिक्स, लेबर एंड इम्पलाइमेंट, सेक्रेटरी हाउसिंग की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यभार संभालते ही वित्त सचिव ने उन्हें सौंपे गए सभी विभागों की कार्यप्रणाली को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट लेनी शुरू कर दी।
निशांत यादव, डिप्टी कमिश्नर, चंडीगढ़
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।