उत्तर भारत के सबसे बड़े सट्टेबाजी सिंडिकेट पर शिकंजा, आयकर विभाग ने 500 करोड़ की टैक्स चोरी का किया पर्दाफाश
चंडीगढ़ आयकर विभाग ने उत्तरी भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। 35 ठिकानों पर छापेमारी में 500 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी का पता चला। जांच में हवाला नेटवर्क और बेनामी संपत्ति में अवैध कमाई खपाने की जानकारी मिली है। विभाग ने कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं और आगे भी खुलासे होने की उम्मीद है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। आयकर विभाग की जांच शाखा, चंडीगढ़ ने बुधवार को उत्तर भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया। विभाग ने एक साथ 35 ठिकानों पर छापेमारी कर टैक्स चोरी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में 250 से अधिक अधिकारी शामिल रहे, जिनमें वरिष्ठ उप आयुक्त और निदेशक स्तर तक के अफसर मौजूद थे।
छापों के दौरान विभाग को 500 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी का सुराग मिला है। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि अवैध कमाई को हवाला नेटवर्क, बेनामी खातों और करोड़ों की प्रॉपर्टी डील में खपाया गया था।
सूत्रों के अनुसार, विभाग लंबे समय से इस गिरोह पर नजर बनाए हुए था। जैसे ही पर्याप्त सबूत जुटे, एक साथ कई जिलों में छापेमारी की योजना बनाई गई। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई ऑनलाइन सट्टेबाजी की अवैध अर्थव्यवस्था पर अब तक का सबसे बड़ा प्रहार है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभाग को कई अहम दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य मिले हैं। यह नेटवर्क न केवल टैक्स चोरी में लिप्त था बल्कि अवैध धन को वैध दिखाने के लिए हवाला और बेनामी सौदों का सहारा ले रहा था।
आयकर विभाग का दावा है कि आने वाले दिनों में इस कार्रवाई से जुड़े और भी खुलासे होंगे। कई बड़ी गिरफ्तारी और वसूली की उम्मीद जताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।