Punjab ByPoll Result: आम आदमी पार्टी ने रचा इतिहास, 94 सीटों वाली बनी सबसे बड़ी पार्टी
पंजाब विधानसभा उपचुनावों में आम आदमी पार्टी ने तीन सीटों पर जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। पार्टी के पास अब विधानसभा की कुल 117 में से 94 सीटें हो गई हैं। गिद्दड़बाहा चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक सीटों पर आप ने जीत हासिल की है। हालांकि बरनाला सीट कांग्रेस के खाते में गई है। भाजपा को इस चुनाव में बड़ी हार का सामना करना पड़ा है।
इन्द्रप्रीत सिंह, चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों ने आम आदमी पार्टी को विधानसभा में अब तक के चुनावी इतिहास की सबसे ज्यादा सीटें हासिल करने वाली पार्टी बना दिया है। उपचुनाव में पार्टी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है। इससे पार्टी के पास अब विधानसभा की कुल 117 में से 94 सीटें हो गई हैं।
हालांकि, शिरोमणि अकाली दल के विधायक डॉ. सुखविंदर सुक्खी की आप में शामिल हो चुके हैं। फिलहाल उनकी सदस्यता एंटी डिफेक्शन लॉ के अधीन रद्द नहीं की गई है। ऐसे में दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि आप के पास 95 सीटें हो गई हैं।
117 में से 92 सीटों पर रिकॉर्ड जीत
विधानसभा के 2022 में हुए चुनाव के दौरान पार्टी ने 117 में से 92 सीटों पर रिकॉर्ड जीत हासिल की थी, लेकिन उससे पहले यह रिकार्ड 1992 में कांग्रेस ने और 1997 में अकाली-भाजपा गठजोड़ ने मिलकर हासिल किया था। एक अकेली पार्टी की ओर से 94 सीटें का इतिहास पहली बार बना है।तीनों सीटें पहले कांग्रेस के पास थीं
शनिवार को चारों सीटों के आए परिणाम में आम आदमी पार्टी ने गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक सीटों पर जीत हासिल की है। यह तीनों सीटें पहले कांग्रेस के पास थीं। इस चुनाव में आप के हाथ से बरनाला सीट खिसक गई, कांग्रेस ने इस सीट पर जीत हासिल की है।
खास बात यह है कि इस चुनाव में भाजपा के हाथ बड़ी हार लगी है। मनप्रीत बादल सहित भाजपा के तीन प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई, जबकि डेरा बाबा नानक से भाजपा प्रत्याशी रविकरण काहलों ने पार्टी की लाज बचाई।
गिद्दड़बाहा
पार्टी प्रत्याशी मत मिले आप डिंपी ढिल्लों 71,644कांग्रेस अमृता वड़िंग 49,675भाजपा मनप्रीत बादल 12,227डिंपी ढिल्लों 21801 के अंतर से विजयी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।