Special Trains: माता वैष्णो देवी, जम्मू तवी, दरभंगा... दीवाली के मौके पर स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे; देखें लिस्ट
रेलवे त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए 9 विशेष रेलगाड़ियों का संचालन करेगा। इनमें से कुछ विशेष रेलगाड़ियों का विवरण इस तरह है। जम्मूतवी-हावड़ा-जम्मू तवी आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन (4 ट्रिप) जम्मूतवी से हावड़ा के लिए 30 अक्टूबर और 4 नवंबर को हावड़ा से जम्मूतवी के लिए के लिए 1 नवंबर और 6 नवंबर को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-कामख्या आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन भी चलेगी।
संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। रेलवे ने इस बार त्योहारी सीजन में 9 विशेष रेलगाड़ियों का संचालन करेगा। रेलवे प्रवक्ता के अनुसार जम्मूतवी-हावड़ा, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-कामख्या, अमृतसर-सहरसा व अमृतसर-दरभंगा के बीच आरक्षित त्योहार स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है।
रेलगाड़ी संख्या 04608/04607 जम्मूतवी-हावड़ा-जम्मू तवी आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन (4 ट्रिप) आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन 04608 जम्मूतवी से हावड़ा के लिए 30 अक्टूबर व चार नवंबर को दो ट्रिप में चलेगी।
यह स्पेशल ट्रेन 04608 जम्मूतवी से रात 8:20 बजे प्रस्थान करके दो दिन बाद दोपहर 1:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04607 हावड़ा से जम्मूतवी के लिए एक नवंबर और छह नवंबर (2 ट्रिप) में चलेगी।
वैष्णो देवी और जम्मू तवी से भी ट्रेनें
रेलगाड़ी हावड़ा से रात 11:45 बजे प्रस्थान करके दो दिन बाद दोपहर 3:20 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन 04680 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से कामख्या के लिए 28 अक्टूबर व दो नवंबर को चलेगी। ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से शाम 6:40 बजे प्रस्थान करके दो दिन बाद रात 9:00 बजे कामख्या पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- रेलवे ने फिर दी यात्रियों को खुशखबरी, दिवाली और छठ पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें शेड्यूल और टाइमिंग
वापसी में ट्रेन 04679 कामाख्या से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए 31 अक्टूबर व पांच नवंबर को (02 ट्रिप) में चलेगी। ट्रेन 04679 कामख्या से सुबह 6:00 बजे प्रस्थान करके दो दिन बाद सुबह 06:20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 04662/04661 अमृतसर-सहरसा आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन (चार ट्रिप) आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन 04662 अमृतसर से सहरसा के लिए 29 अक्टूबर और तीन नवंबर को (दो ट्रिप) चलेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।