Move to Jagran APP

Chabbewal Bypoll Result: आप प्रत्याशी इशांक चब्बेवाल को मिली जीत, अकाली दल से BJP में गए सोहन ठंडल को कितने वोट मिले?

Chabbewal bypoll Results 2024 चब्बेवाल विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम आ गया है। इस सीट से का रिजल्ट आ गया है। यहां से आम आदमी प्रत्याशी डॉ. इशांक चब्बेवाल ने जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस के रंजीत कुमार दूसरे नंबर पर रहे और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सोहन ठंडल तीसरे नंबर पर रहे। पंजाब की चार विधानसभा सीट पर 20 तारीख को उपुचनाव हुआ था।

By Prince Sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 23 Nov 2024 02:56 PM (IST)
Hero Image
चब्बेवाल विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी की जीत
डिजिटल डेस्क, होशियारपुर। पंजाब में विधानसभा की चार सीटों पर मतगणना हो गई है। इसी क्रम में चब्बेवाल विधानसभा सीट का रिजल्ट भी आ गया है। इस सीट से आप प्रत्याशी इशांक कुमार ने जीत हासिल की है।

आखिरी राउंड मे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इशांक चब्बेवाल को 28690 वोटों से बढ़त मिली है। वहीं, दूसरे नंबर पर कांग्रेस के रंजीत कुमार रहे हैं। तीसरे नंबर पर बीजेपी के सोहन सिंह ठंडल रहे। 

इशांक चब्बेवाल को 51904 वोट हासिल हुए। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत कुमार को 23214 वोटों से दूसरे नंबर पर रहे। बीजेपी के सोहन सिंह ठंडल को 8692 वोट हासिल हुए हैं। ज्ञात हो कि इस पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी।

AAP ने तीन सीटों पर दर्ज की जीत

पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में से तीन पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है। जिन तीन सीटों में आप ने जीत हासिल की। उनमें गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक सीट शामिल हैं। वहीं, बरनाला विधानसभा सीट पर कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला ढिल्लो ने जीत हासिल की

सीएम भगवंत मान ने दी बधाई

वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर जीत को लेकर बधाई दी। भगवंत मान ने लिखा, उपचुनावों में शानदार जीत के लिए पंजाबियों को बहुत-बहुत बधाई। अरविंद केजरीवाल जी की अगुवाई में आम आदमी पार्टी पूरे देश में दिन-प्रतिदिन ऊंचाइयां छू रही है।

हम पंजाब की तरक्की और खुशहाली के लिए दिन-रात बिना भेदभाव और ईमानदारी से मेहनत कर रहे हैं। उपचुनावों के दौरान पंजाबियों से किए गए हर वादे को हम प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे। सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

हरजोत सिंह बैंस की भी आई प्रतिक्रिया

वहीं, पंजाब के नेता हरजोत सिंह बैंस ने उपचुनाव को लेकर कहा कि ये उपचुनाव पंजाब के तीन क्षेत्रों  माझा, दोआबा और मालवा की चार विधानसभा सीटों पर हुए थे। एक तरह से ये नतीजे मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आप सरकार द्वारा पिछले ढाई साल में किए गए कामों को दर्शाते हैं।

उन्होंने कहा, हमारे विधायकों, मंत्रियों, हमारे संगठन और कार्यकर्ताओं के प्रयासों को पंजाब के लोगों ने मंजूरी दी है। चाहे वो छब्बेवाल हो, जहां हमारे 30 वर्षीय डॉक्टर ने 30,000 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। अब वह  पंजाब विधानसभा में सबसे युवा विधायक होंगे।


आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।