पंजाब में सरकारी कर्मचारियों को दीवाली का शानदार बोनस, मान सरकार ने DA में की 4 फीसदी की बढ़ोतरी
पंजाब सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिवाली का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने महंगाई भत्ते (डीए) में 4 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी एक नवंबर 2024 से लागू होगी। अब कर्मचारियों को 38 प्रतिशत के स्थान पर 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। इस फैसले से 6.50 लाख से अधिक कर्मचारियों पेंशनभोगियों और उनके परिवारों को फायदा होगा।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य सरकार के 6.50 से अधिक कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के परिवारों को दीपावली का तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते (डीए) में 4 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने एक नवंबर 2024 से कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) देने की मंजूरी दे दी है जिसके साथ ही अब महंगाई भत्ता बढ़ गया है।अब कर्मचारियों को 38 प्रतिशत के स्थान पर 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। इस निर्णय से 6.50 लाख से अधिक कर्मचारियों, पेंशनभोगियों व उनके परिवारों को लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि कर्मचारी राज्य प्रशासन का अहम हिस्सा हैं और उनके हितों की रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नेक कार्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है और कर्मचारियों के कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।यह भी पढ़ें- 'SIT भ्रष्टाचार के पहलू से भी करे जांच', लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामले में हाईकोर्ट का आदेश
जालंधर में बांटे गए पदोन्नति पत्र
जालंधर दीपावली की पूर्व संध्या पर डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने सेवादार के पद पर तैनात संजीव कुमार, अनीता भारती, आकाशदीप और अमरजीत कौर को बतौर क्लर्क पदोन्नत करते हुए उन्हें पदोन्नति पत्र सौंपे। अनुकंपा के आधार पर प्रभजोत सिंह को नियुक्ति पत्र भी सौंपा।जिला प्रशासकीय परिसर में प्रशासन के अधिकारियों व मुलाजिमों के साथ डिप्टी कमिश्नर ने दीपावली का त्यौहार मनाया। उन्होंने यहां मौजूद सभी अधिकारियों व मुलाजिमों को इस पवित्र त्यौहार की बधाईयां दी और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रोशनी का यह त्यौहार सबकी जिंदगी खुशियों के उजाले से भर दे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।