Loot In Phagwara: दुकानदार से नगदी वाला बैग छीन फरार हुए दो आरोपित; डराने के लिए हवाई फायर भी किए
फगवाड़ा में दुकानदार से गन प्वाइंट पर लुटेरों ने लूट की है। लुटेरे दुकानदार का नगदी वाला बैग छीनकर फरार हो गए हैं। दुकानदार के अनुसार मामले की सूचना फ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फगवाड़ा। फगवाड़ा में दुकानदार से गन प्वाइंट पर लुटेरों ने लूट की है। लुटेरे दुकानदार का नगदी वाला बैग छीनकर फरार हो गए हैं। लुटेरों ने वारदात से पहले दहशत फैलाने के लिए गोलियां भी चलाई। जानकारी के देते हुए पलाही रोड के प्रीतम नगर इलाके के रहने वाले दुकानदार अमनदीप ने बताया कि वो प्रीतम नगर इलाके में प्रीत करियाना स्टोर के नाम से दुकान चलाता है। बीते देर रात को दो युवक उसकी दुकान पर आए और पिस्तौल की नोक पर उसे बंधक बना लिया। जिस उपरांत डराने के लिए युवकों द्वारा गोली भी चलाई गई। जिसके बाद दोनों ही लूटेरे युवक उसका नगदी वाला बैग छीन कर फरार हो गए। दुकानदार के अनुसार मामले की सूचना फगवाड़ा पुलिस को देर रात को ही दे दी गई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
नशा करते और तस्करी करते हुए महिला समेत तीन गिरफ्तार
बठिंडा। जिला पुलिस ने दो स्थानों में नशे का सेवन करने व नशीली गोलियों की तस्करी करने वाले तीन लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने तीनों आरोपितों पर नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना कैनाल कालोनी के एएसआइ गोबिंद सिंह के अनुसार बीती सोमवार को वह पुलिस टीम के साथ हमीर नगर में गश्त कर रहा था। इस दौरान पुलिस ने इलाके की एक सुनसान जगह पर बैठकर आरोपित बलबीर सिंह व राजवीर कौर निवासी हमीर नगर बठिंडा नशीले पदार्थ का सेवन कर रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपितों को नशे का सेवन करते मौके पर गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना दयालपुरा के एएसआइ कश्मीर सिंह ने भी गश्त के दौरान गांव जलाल से आरोपित जसविंदर सिंह निवासी गांव जलाल को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 150 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।