जालंधर में नींद की झपकी से बेकाबू कार अज्ञात वाहन से टकराई, 3 की मौके पर मौत, एक गंभीर रूप से जख्मी
जालंधर के रामामंडी फ्लाईओवर पर बुधवार सुबह हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। हादसे का कारण कार चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान राजू शोरा और मोनी के रूप में हुई है जबकि घायल हजारा सिंह का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संवाद सहयोगी, जालंधर। रामामंडी फ्लाईओवर धन्नोवाली फाटक के पास बुधवार सुबह तड़के साढ़े तीन बजे हुए हादसे में तीन कार सवारों की मौत हो गई और एक बुरी तरह घायल हो गया।
हादसे का कारण कार चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान संतोखपुरा के रहने वाले राजू, शोरा और मोनी के रूप में हुई है, जबकि घायल संतोखपुरा के रहने वाले हजारा सिंह का इलाज अस्पताल में चल रहा है।थाना कैंट की पुलिस ने तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सिविल अस्पताल में लिए रखवा दिया है और पीड़ित परिवार के बयानों पर बीएनएस 196 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुबह करीब चार बजे मिली हादसे की जानकारी
थाना कैट के जांच अधिकारी एएसआइ रजिंदर पाल सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह करीब चार बजे एसएफएस की टीम की तरफ से सूचना मिली थी कि रामामंडी फ्लाईओवर के पास सड़क हादसे में चार कार सवार व्यक्तियों में से तीन की मौत हो गई, जबकि एक घायल हुआ है।उन्होंने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की तो पता चला कि कार सवार चारों व्यक्ति हरियाणा कैथल से जालंधर आ रहे थे रामामंडी फ्लाईओवर के पास हादसा हो गया। पुलिस जांच में सामने आया कि कार को मोनी चला रहा था कि उसे नींद की झपटी आ गई। कार की रफ्तार ज्यादा होने के कारण वह आगे जा रही कार से टकराने के बाद दूसरी सड़क पर चली गई।
लुधियाना की तरफ से आ रहा था कि रामामंडी फ्लाईओवर के पास कार दूसरी सड़क पर चली गई और सामने से आ रहे वाहन से टकराने के बाद फुटपाथ से टकरा गई।हादसे के बाद कार सवार तीन व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की सांस चल रही थी, जिन्हें एसएफएस की टीम ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया और पुलिस को सूचित किया।उन्होंने टीम सहित मौके पर पहुंच तीनों के शव सिविल अस्पताल में रखवाए और मृतकों के परिजनों को सूचित किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।