'डोनाल्ड की जीत से भारत को फायदा, ग्लोबल लड़ाई हो सकती है बंद'; पंजाब के Exporters को ट्रंप से उम्मीद
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump Win) की जीत से पंजाब के एक्सपोर्टर्स में खुशी की लहर है। ट्रंप के अगले कार्यकाल में भारतीय निर्यातकों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है। उनका मानना है कि ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की दोस्ती से भारत-अमेरिका (India-America Relations) के रिश्तों में मजबूती आएगी और इससे निर्यात बढ़ेगा।
भारत में निवेश के बढ़ेंगे अवसर
इससे अमेरिका में चीन की एक्सपोर्ट कम होगी और भारत में ज्यादा ऑर्डर आएंगे। इसके साथ ही मैन्यूफेक्चरिंग अनुबंध बढ़ेंगे और भारत में अधिक निवेश आएगा। इसके चलते स्टील में उठापठक देखने को मिल सकती है। क्योंकि ट्रंप की ओर से स्टील पर डयूटी लगाने की बात कही गई थी, जिससे भारतीय फिनिशड गुड्स में अच्छे लाभ होने की उम्मीद है।चीन के साथ अमेरिका का कारोबार अगर धीमा होता है, तो इसका सीधा लाभ भारत में देखने को मिलेगा। भारतीय कंपनियों के लिए मैन्यूफेक्चरिंग सांझ के साथ अवसर बढ़ेंगे।
एससी रल्हन, एमडी श्री टूल्स।
भारत की इकनॉमी बढ़ेगी अमेरिका के नतीजों का असर भारत की इंडस्ट्रियल ग्रोथ पर देखने को मिलेगा। इससे आईटी सेक्टर, मैन्यूफेक्चरिंग एवं स्टाक मार्केट में निवेश में तेजी से बढ़ोत्तरी होगी और भारत की इकनामी भी बढ़ेगी।ग्लोबल झगड़ों को निपटाने में मोदी और ट्रंप की जोड़ी अहम योगदान दे सकती है।
संजय गुप्ता, एमडी नाइस एक्सपोर्ट।
कारोबार की रफ्तार होगी तेज इस समय चीन में निवेश तेजी से बढ़ रहा था। भारत से भी कई अमेरिकन कंपनियों ने कारोबार को तब्दील करने का मन बनाया था, लेकिन बदले समीकरण से भारत और अमेरिका में दोबारा कारोबार की रफ्तार तेज होने से अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे।
वरूण कपूर, एमडी रेमसन एक्सपोर्ट।