Move to Jagran APP

डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि पर रोक की उठाई मांग

वीरवार को रेलवे स्टेशन पार्क जगराओं में किसान संघर्ष मोर्चे ने ग्रामीण मजदूर यूनियन मशाल के नेता चमन सिंह भूंदड़ी की मौत पद शोक व्यक्त किया। धर्म सिंह सुजापुर लोक नेता कंवलजीत खन्ना ने किसानों की ओर से खाद पर सब्सिडी बढ़ाने को संघर्ष पर दबाव करार दिया।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 21 May 2021 07:40 PM (IST)
Hero Image
डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि पर रोक की उठाई मांग

जागरण संवाददाता, जगराओं : वीरवार को रेलवे स्टेशन पार्क में किसान संघर्ष मोर्चे ने ग्रामीण मजदूर यूनियन मशाल के नेता चमन सिंह भूंदड़ी की मौत पर शोक व्यक्त किया। धर्म सिंह सुजापुर, लोक नेता कंवलजीत खन्ना ने किसानों की ओर से खाद पर सब्सिडी बढ़ाने को संघर्ष पर दबाव करार दिया। उन्होंने केंद्र सरकार से पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों पर रोक लगाने की जोरदार मांग की। कहा कि लुधियाना जिले के सारे गांवों की इकाइयों की मीटिग 24 मई को गुरुद्वारा गोबिद सिंह साहिब तलवंडी रोड गांव कमालपुरा में रखी गई है, ताकि दिल्ली संघर्ष को और मजबूत करने की योजना बनाई जाए। किसान नेताओं ने किसानों, मजदूरों, दुकानदारों, कारोबारियों को 26 मई को घर व दुकान पर काले झंडे लगाने को कहा। इस मौके पर कुलदीप सिंह गुरुसर, हरभजन सिंह दोधर, मदन सिंह, प्रो. सरबजीत सिंह ग्रेवाल, हरबंस सिंह बारदेके मौजूद रहे।

चौकीमान टोल प्लाजा पर किसानों का धरना जारी

चौकीमान टोल प्लाजा पर किसानों का धरना जारी रहा है। जहां पर ग्रामीण मजदूर यूनियन के प्रधान अवतार सिंह रसूलपुर, कामाघाटामारू यादगारी कमेटी के जसदेव सिंह, अध्यापक नेता आत्मा सिंह बोपाराय, कुल हिद किसान सभा के चमकौर सिंह, दशमेश किसान मजदूर यूनियन के प्रधान सतनाम सिंह, ज्ञानी रणजीत सिंह, मजदूर नेता बलदेव सिंह रसूलपुर और जत्थेदार रणजीत सिंह गुड़े ने संबोधित किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।