Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यदि विजिलेंस ब्यूरो मेरे कहने पर चलता है, तो भगवंत मान इस्तीफा दे दें', भारत भूषण आशु ने CM पर बोला तीखा हमला

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 01:51 PM (IST)

    कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु ने आप सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर विजिलेंस ब्यूरो उनके कहने पर काम करे तो मुख्यमंत्री भगवंत मान को इस्तीफा दे देना चाहिए। आशु ने आप पर हताशा और झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया। उन्होंने बाहरी लोगों की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए और कहा कि न्याय का पहिया घूमेगा।

    Hero Image
    भारत भूषण आशु ने सीएम मान पर हमला बोला है।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि अगर उनका विजिलेंस ब्यूरो सच में वैसा ही चल रहा है, जैसा आम आदमी पार्टी दावा कर रही है, तो मुख्यमंत्री भगवंत मान एक दिन भी पद पर बने रहने के लायक नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका मतलब है कि उन्होंने अपनी सरकार और विभागों पर से भरोसा और नियंत्रण खो दिया है। भगवंत मान को इस्तीफा दे देना चाहिए। आप नेताओं द्वारा बार-बार यह दावा किया जा रहा है कि आशु ने सहानुभूति लेने के लिए एसएसपी विजिलेंस ब्यूरो लुधियाना से समन जारी करवाए हैं, इसकी प्रतिक्रिया में आशु ने ये बातें कहीं।

    आशु ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से हताश और घबराई हुई है, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके पैरों तले जमीन खिसक रही है। उनका प्रत्याशी तीसरे या चौथे स्थान पर फिसल सकता है। उन्होंने दावा किया कि आप उम्मीदवार ने अपने करीबी सहयोगियों से कहा है कि उन्होंने चुनावी राजनीति में अनावश्यक छलांग लगाई है और वे अनिश्चित स्थिति में फंस गए हैं।

    मुख्यमंत्री मान द्वारा पंजाब सरकार में विभिन्न पदों पर बाहरी लोगों की नियुक्ति को यह कहकर उचित ठहराया है कि एक जगह के प्रतिभाशाली लोगों को दूसरी जगह तैनात किया जा सकता है, तो आशु ने पंजाब के मुख्यमंत्री से पूछा कि वे उन्हें बताएं कि क्या आम आदमी पार्टी के 15 साल के शासन के दौरान कभी पंजाब से कोई पंजाबी दिल्ली में नियुक्त हुआ है।

    अगर ऐसा है, तो पंजाब का एक भी नाम सामने रखें। कांग्रेस उम्मीदवार ने अपने आरोप को दोहराया कि आप पार्टी पंजाब में लूटपाट के अंतिम चरण में पहुंच गई है। भारत भूषण आशु ने कहा कि आप लोगों ने मेरे जैसे लोगों को झूठे मामलों में फंसाया है। याद रखें कि न्याय का पहिया पूरी तरह घूमता है और समय आने पर सभी को जवाबदेह बनाया जाएगा।

    आप और भाजपा उम्मीदवारों पर टिप्पणी करने के लिए पूछे जाने पर आशु ने कहा कि यह लुधियाना के लोगों को तय करना है और मैं उनके सामने अपना बात पेश करूंगा और इसे उनके निर्णय पर छोड़ता हूं।

    उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को लोगों की अदालत में अपनी बात करने और अपनी बात रखने का अधिकार है और लोगों को यह तय करने का अधिकार है कि सबसे अच्छा उम्मीदवार कौन है। वे मतदाता हैं और मतदाता बहुत समझदार हैं और सब कुछ जानते हैं।