दो साल से दुबई की जेल में बंद है माछीवाड़ा का युवक मनप्रीत सिंह, सरकार के सामने गुहार लगा रही विधवा मां
माछीवाड़ा का मनप्रीत जो रोजगार के लिए दुबई गया था पिछले दो वर्षो से वहां जेल में बंद है> विधवा मां ने अपने बेटे को बचाने के लिए सरकार के सामने गुहार लगाई है। विधवा मां परमजीत कौर ने आज पत्रकारों को बताया कि वह एक गरीब परिवार से हैं और उनका छोटा बेटा मनप्रीत सिंह रोजगार व बेहतर भविष्य के लिए 2019 में दुबई गया था।
संवाद सूत्र, श्री माछीवाड़ा साहिब। माछीवाड़ा की इंद्रा कॉलोनी का नौजवान मनप्रीत सिंह उर्फ मनी जो रोजगार के लिए दुबई गया था और पिछले दो वर्षो से वहां जेल में बंद है। उसकी विधवा मां ने अपने बेटे को बचाने के लिए सरकार और समाज सेवी एसपी सिंह ओबेराय के सामने गुहार लगाई है। विधवा मां परमजीत कौर ने आज पत्रकारों को बताया कि वह एक गरीब परिवार से हैं और उनका छोटा बेटा मनप्रीत सिंह रोजगार व बेहतर भविष्य के लिए 2019 में दुबई गया था।
सुपरवाइजर से झगड़े के बाद छोड़ दी थी नौकरी
वह वहां एक कंपनी में काम करता था जहां उसका अपने सुपरवाइजर से झगड़ा हो गया और उसने वहां से उसने नौकरी छोड़ दी। दो दिन पहले वह अपने नये दोस्तों के साथ कमरे में रह रहा था तभी पुलिस ने छापामारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया। परिजनों के मुताबिक मनप्रीत सिंह के जिन साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वे नशे के आदी थे और पुलिस ने उनके बेटे को भी अवैध नशे के आरोप में गिरफ्तार किया था।