Rajasthan Bypoll Results 2024: 'यही रात अंतिम, यही रात भारी', राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती आज
राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर वोटों की आज गिनती होगी। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को हुआ था। उपचुनाव में 64 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ जिसमें सबसे अधिक मतदान रामगढ़ में 71.45 प्रतिशत हुआ। झुंझुनू दौसा देवली-उनियारा खींवसर चोरासी सलूम्बर और रामगढ़ निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ।
ऑनलाइन डेस्क, जयपुर। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर वोटों की आज गिनती होगी। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को हुआ था। उपचुनाव में 64 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, जिसमें सबसे अधिक मतदान रामगढ़ में 71.45 प्रतिशत हुआ। झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चोरासी, सलूम्बर और रामगढ़ निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ।
वहीं, राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर हुआ उपचुनाव का परिणाम जाहिर तौर पर सियासी भूचाल लेकर आएगा। इस चुनाव में दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।
सबसे अधिक मतदान रामगढ़ में हुआ
सबसे अधिक मतदान रामगढ़ में हुआ, इसके बाद खींवसर (71.04 प्रतिशत), चोरासी (68.55 प्रतिशत), सलूम्बर (64.19 प्रतिशत), झुंझुनू (61.8 प्रतिशत), देवली-उनियारा (60,61 प्रतिशत), और दौसा ( 55.63 प्रतिशत) मतदान हुआ।रामगढ़ में कांग्रेस विधायक जुबैर खान और सलूम्बर में भाजपा विधायक अमृतलाल मीना के निधन के बाद उपचुनाव हुआ। वहीं, शेष पांच सीटें उनके विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हो गईं।
प्रत्याशी ने जड़ा था अधिकारी अमित चौधरी को थप्पड़
वहीं उपचुनाव काफी विवादों से भरा रहा क्योंकि देवली-उनियारा में चुनाव ड्यूटी के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा उपखण्ड अधिकारी अमित चौधरी को थप्पड़ मारने की घटना घटी। कांग्रेस के बागी मीणा भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इसके बाद इलाके में हिंसा भड़की और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया था।कई निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी प्रतिस्पर्धा है, जिसमें हनुमान बेनीवाल की आरएलपी और राजकुमार रोत की बीएपी भी प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। खींवसर में आरएलपी की कनिका बेनीवाल जो हनुमान बेनीवाल की पत्नी हैं, उनका मुकाबला बीजेपी के रेवंत राम डांगा से है।झुंझुनू में सांसद बृजेंद्र ओला के बेटे और कांग्रेस के अमित ओला का मुकाबला बीजेपी के राजेंद्र भांबू और निर्दलीय राजेंद्र सिंह गुढ़ा से है। राजस्थान की 200 सीटों वाली विधानसभा में वर्तमान में भाजपा के 114, कांग्रेस के 65, बीएपी के तीन और कई निर्दलीय विधायक हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।