चिता पर मृत मान रखा तो उठ खड़ा हुआ युवक; पोस्टमॉर्टम कर दो घंटे मुर्दाघर रखने पर 3 डॉक्टर निलंबित
Rajasthan man declared dead झुंझुनू में डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए गए 25 वर्षीय युवक को दाह संस्कार से कुछ क्षण पहले होश आ गया। शेल्टर होम में बेहोश होने के बाद युवक को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद भी जब उसपर कोई असर नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव को दो घंटे तक मोर्चरी में रखवाया।
पीटीआई, जयपुर। Rajasthan man declared dead राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए गए 25 वर्षीय व्यक्ति को दाह संस्कार से कुछ क्षण पहले होश आ गया, जिसके बाद शमशान में हल्ला मच गया।
जिंदा युवक को मृत किया घोषित
अधिकारियों ने बताया कि मूक-बधिर रोहिताश कुमार (Jhunjhunu man wakes on pyre) नामक व्यक्ति को वापस जिला अस्पताल ले जाया गया, जिसका कोई परिवार नहीं है। वह आश्रय गृह में रहता था। उसे अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में उपचार दिया जा रहा था और बाद में उसे जयपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसे मृत घोषित कर दिया गया।
तीन डॉक्टर निलंबित
झुंझुनू के जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने कथित चिकित्सा लापरवाही का संज्ञान लेते हुए तीन डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया। डॉ. योगेश जाखड़, डॉ. नवनीत मील और पीएमओ डॉ. संदीप पचार को मामले में निलंबित कर दिया गया।
मीणा ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक समिति भी गठित की गई है और चिकित्सा विभाग के सचिव को सूचित कर दिया गया है।
शर्मनाक!
— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) November 22, 2024
झुंझनुं के सबसे बड़े राजकीय बीडीके अस्पताल में डॉक्टर ने जिंदा युवक को मरा बता दिया। ढाई घंटे तक शरीर को डीप-फ्रीजर में भी रखा गया।
चिता पर लेटाकर अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, तभी युवक जिंदा हो गया। #Rajasthan #Jhunjhunu pic.twitter.com/KvU9wcfptx
दो घंटे तक मोर्चरी में रखवाया
पुलिस के अनुसार, गुरुवार को शेल्टर होम में बेहोश होने के बाद कुमार को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद भी जब कुमार पर कोई असर नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने उसे दोपहर 2 बजे मृत घोषित कर दिया और शव को दो घंटे तक मोर्चरी में रखवाया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।