महाकुंभ में जब भोलेनाथ ने मां पार्वती को ख‍िलाई आइस्‍क्रीम... चहुंओर हो रही चर्चा, तस्‍वीरों में देखें अलौक‍िक दृश्‍य

  • Story By: Vrinda Srivastava

महाकुंभ में कोई न कोई देवी देवताओं का स्‍वरूप धारण कर रहा है। कई कलाकारों ने श‍िव का अवतार ल‍िया है। कुछ कन्याएं मां काली के रूप में नजर आईं। इससे महाकुंभ की द‍िव्‍यता और भव्‍यता और भी ज्‍यादा बढ़ गई है। हम आपको तस्‍वीरों से रूबरू कराने जा रहे हैं।

महाकुंभ में द‍िखी दि‍व्‍यता और भव्‍यता।

महाकुंभ में किला के पास मां काली के स्वरूप में नजर आई बालिका। इमेज क्रेड‍िट- उत्तम राय चौधरी

महाकुंभनगर के संगम तट पर शिव व पार्वती की वेषभूषा में ननकी व इंदु, दोनों आइस्‍क्रीम खा रहे हैं। इमेज क्रेड‍िट- हृदेश चंदेल

महाकुंभ में द‍िखा भोलेनाथ का स्वरूप। इमेज क्रेड‍िट- उत्तम राय चौधरी

महाकुंभनगर में भगवान शिव की वेषभूषा में नजर आया कलाकार जो मेला क्षेत्र का कर रहा भ्रमण।

मकर संक्रांति स्नान पर्व पर अमृत स्नान के बाद भोलेनाथ के स्वरूप को कंधे पर बैठाकर ले जाता शख्‍स। इमेज क्रेड‍िट- उत्तम राय चौधरी

महाकुंभ में संन्‍यासी के स्‍वरूप में नजर आया नन्‍हा-मुन्‍हा बच्‍चा।

बड़ा उदासीन अखाड़े के छावनी प्रवेश शोभा यात्रा में शामिल हनुमान जी की वेशभूषा में बालक। इमेज क्रेड‍िट- शरद मालवीय

महाकुंभनगर में भगवान शिव की वेषभूषा में नजर आया कलाकार।

महाकुंभ में भगवान श‍िव के स्‍वरूप संग सेल्‍फी लेता नजर आया बालक।

महाकुंभ में भगवान श‍िव के स्‍वरूप में चश्‍मा लगाए बैठा कलाकार।