महाकुंभ में जब भोलेनाथ ने मां पार्वती को खिलाई आइस्क्रीम... चहुंओर हो रही चर्चा, तस्वीरों में देखें अलौकिक दृश्य
महाकुंभ में कोई न कोई देवी देवताओं का स्वरूप धारण कर रहा है। कई कलाकारों ने शिव का अवतार लिया है। कुछ कन्याएं मां काली के रूप में नजर आईं। इससे महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता और भी ज्यादा बढ़ गई है। हम आपको तस्वीरों से रूबरू कराने जा रहे हैं।