इन मशहूर हस्‍त‍ियों से सजी महाकुंभनगरी, क‍िसी ने मंच पर दी प्रस्‍तुत‍ि तो क‍िसी ने लगाई आस्‍था की डुबकी, देखें तस्‍वीरें

  • Story By: Vrinda Srivastava

कई फ‍िल्‍मी स‍ितारे महाकुंभ को सफल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शंकर महादेवन, मैथि‍ली ठाकुर से लेकर कुमार विश्वास अपनी शानदार प्रस्‍तुत‍ि दे चुके हैं। वहीं कई द‍िग्‍गजों ने आस्‍था की डुबकी लगाई है। यहां देखें तस्‍वीरें-

इन सि‍तारों से सजी महाकुंभ की शाम।

महाकुंभ के दौरान संगम तट पर पूजन-अर्चन करते फिल्म अभिनेता अनुपम खेर।

महाकुंभ मेला के गंगा सांस्कृतिक पंडाल में राम कथा का बखान करते कवि डॉ. कुमार विश्वास।

महाकुंभनगर के गंगा पंडाल में दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्‍कृत‍िक कार्यक्रमों का शुभारंभ करते उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और साथ में पार्श्व गायक शंकर महादेवन व अन्य।

महाकुंभनगर के सेक्टर-6 स्थित कलाग्राम पंडाल में प्रस्तुति देती लोक गायिका मैथिली ठाकुर।

महाकुंभ में आकर पार्श्व गायक शंकर महादेवन ने अपनी शानदार प्रस्‍तुत‍ि से लोगों का मन मोह ल‍िया।

महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में इस्कॉन मंदिर के शिविर में भोजन प्रसाद वितरित करतीं सुधा कृष्ण मूर्ति।

महाकुंभ मेला के गंगा सांस्कृतिक पंडाल में राम कथा पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देतीं कथक नृत्यांगना राजश्री।

मंत्रिमंडल के साथ स्नान करते यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

संगम में आस्‍था की डुबकी लगाते हुए डॉ. कुमार व‍िश्‍वास।

गंगा पंडाल में प्रस्तुति देते बांसुरी वादक पंडित रोनू मजूमदार।

स्वामी अधोक्षजानंद के साथ अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चोवना मीन (दाएं से दूसरे)।

संगम स्नान के दौरान गौतम अदाणी साथ में पत्नी प्रीति अदाणी।

इंडिगो एयरलाइंस के सीईओ पीटर एल्बर्स ने भी त्रिवेणी में डुबकी लगाई। इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा की। साथ ही उन्होंने महाकुंभ को लेकर अपने अनुभव भी बयां किए।

अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। वे जूना अखाड़े के प्रमुख महा-मंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज के सानिध्य में ‘अमृत स्नान’ का हिस्सा बनीं। 

मॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमन पत्नी अंकिता कोंवर के साथ महाकुंभ में शामिल हुए। मिलिंद ने एक्स पर की पोस्ट में कहा, भारत की संस्कृति और अध्यात्म को महसूस करना अपने आप में अनोखा अनुभव है। महाकुंभ में आकर मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।

महाकुंभ में पहुंचते ही रेसलर खली को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भारतीय संस्कृति और परंपराओं में रुचि रखने वाले खली ने गंगा में स्नान कर आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया। उन्होंने कहा क‍ि महाकुंभ की दिव्यता का अनुभव खास है। पत्नी के साथ उन्होंने गंगा में खड़े होकर पूजा अर्चना भी की।

महाकुंभ पहुंचकर मशहूर फिल्म डायरेक्टर कबीर खान ने भी संगम में आस्‍था की डुबकी लगाई। इस दौरान उन्‍हाेंने कहा क‍ि हिंदू-मुसलमान जैसा कुछ नहीं है। ये एक अद्भुत अनुभव रहा।


25 जनवरी यानी क‍ि शन‍िवार को रेमो ड‍िसूजा अपनी पत्‍नी लिजेल और बच्‍चों के साथ संगम नगरी पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने आस्‍था की डुबकी भी लगाई। साथ ही नाव की सवारी भी की। इस दौरान कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने पक्षियों को नमकीन खिलाई। उन्‍हाेंने ध्‍यान भी लगाया।

क्रिकेटर सुरेश रैना भी महाकुंभ का ह‍िस्‍सा बने। उन्‍होंने अपनी पत्नी प्रियंका व दोस्तों के साथ संगम में आस्‍था की डुबकी लगाई। दिल्ली से विमान से सीधे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे रैना साज-सज्जा देखकर अभिभूत हो गए। स्तंभों में भगवान शिव के 108 नामों को देखकर उन्होंने कार रुकवाई और प्रणाम किया।

मशहूर गायक और संगीतकार गुरु रंधावा ने महाकुंभ आकर मां गंगा में पवित्र स्नान किया और इस आध्यात्मिक अनुभव को अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर साझा किया। गंगा स्नान के दौरान ली गई वीडियो और तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा “मां गंगा में पवित्र स्नान करने का सौभाग्य मिला, जहां आस्था प्रवाहित होती है और आध्यात्मिकता फलीभूत होती है।