भक्ति मस्ती के सतरंगी सागर में डूब गया बरसाना
बरसते लड्डुओं को आंचल में थामा, नहीं छूने दी जमीन... ब्रह्मांचल पर्वत पर सेवायतों के साथ भक्तों ने भी जमकर खेली लड्डू होली
बरसते लड्डुओं को आंचल में थामा, नहीं छूने दी जमीन... ब्रह्मांचल पर्वत पर सेवायतों के साथ भक्तों ने भी जमकर खेली लड्डू होली
यह ब्रजभूमि की महारानी के गांव की अद्भुत होली है। यहां रंगों की होली से पहले अनूठी लड्डू होली खेली जाती है। भक्ति की अद्भुत तस्वीर होली द्वापरयुगीन होली की कल्पना को साकार करती है। सतरंगी पोशाक धारण किए युगल स्वरूप का अद्वितीय सौंदर्य सहज ही आकर्षित करता रहा। श्रद्धा और मस्ती का गजब संगम। बरसाना की प्रसिद्ध लड्डू होली में सेवायत और भक्तों ने जमकर लड्डू बरसाए।
रंगों के इस उत्सव में हुई लड्डूओं की बारिश ने मानो दुनियाभर का आनंद ब्रजभूमि की महारानी के आंगन में सिमट कर रह गया। शुक्रवार को लठामार रंगीली होली के ठीक एक दिन पहले बरसाना में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं का ढोल नगाड़ों से स्वागत हो रहा है तो श्रद्धालु थिरक रहे हैं। लाड़िली जी मंदिर का नजारा श्रद्धालुओं को आकर्षित कर मस्ती में झूमने को मजबूर कर रहा है।
सतरंगी गुलाल और अबीर से चहुंओर सतरंगी छटा बिखर रही है। केसर से समूचा भानु भवन केशरिया रंग में रंग गया। गोस्वामी समाज के लोग ऊंचे स्वर में ढप और मृदंग की संगत पर गायन कर रहे है। नंदगांव से कान्हा के आगमन की सूचना देने आया पांड़े, मस्ती से झूम कर नाच रहा है। लड्डू की बारिश के बीच हजारों श्रद्धालु खुद को धन्य मान रहे हैं।
फाल्गुन सुदी अष्टमी की शाम को मंदिर के पट खुलते ही गोस्वामी समाज ने समाज गायन शुरू किया। नंदगांव से आए पांड़े का सेवायत ने वृषभानु बाबा की ओर से स्वागत किया तो पांड़े हर्ष से नृत्य करने लगा। सेवायत और श्रद्धालु लड्डू लुटाने लगे। चारों तरफ लड्डुओं की बारिश होने लगी। भक्तों में लड्डुओं को लूटने की होड़ सी मच गई। यहां दौलत के अमीर राधारानी की कृपा को फकीर बन सिर्फ लड्डू लूटने में मस्त थे। इस लड्डू होली के दौरान हजारों किलो लड्डू लुटाए गए।
समाज गायन के उपरांत रंगीली होली की दूसरी चौपाई निकाली गई। चौपाई के दौरान गोस्वामी समाज के बुजुर्ग लाडिली जी मंदिर से महीभान मंदिर, सुदामा चौक, फूल गली होते हुई रंगीली के रंगेश्वर महादेव तक पहुंचे। इस दौरान समाज के युवा और बालक हर्ष से नाचते गाते चल रहे हैं।
बरसाना की लड्डू होली के दौरान राधारानी मंदिर में समाज गायन करते गोस्वामीजन। फोटो जागरण
बरसाना की लड्डू होली में समाज गायन के दौरान गोस्वामीजन पर उड़ता गुलाल। फोटो जागरण
लड्डू होली के दौरान राधारानी मंदिर में समाज गायन करते गोस्वामीजन पर उड़ता गुलाल। फोटो जागरण
बरसाना की लड्डू होली के दौरान राधारानी मंदिर लड्डू लुटाती युवतियां। फोटो जागरण