Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Vinayak Chaturthi 2024: विनायक चतुर्थी पर करें राशि अनुसार इन मंत्रों का जाप, जीवन के संकट होंगे दूर

ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणपति बप्पा की पूजा और व्रत किया जाता है। इस बार विनायक चतुर्थी का पर्व 10 जून को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश की आराधना करने से जातक को सभी प्रकार के संकटों से छुटकारा मिलता है। साथ ही सुख और सौभाग्य में भी अपार वृद्धि होती है।

By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Sun, 02 Jun 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
Vinayak Chaturthi 2024: विनायक चतुर्थी पर करें राशि अनुसार इन मंत्रों का जाप, जीवन के संकट होंगे दूर

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Vinayak Chaturthi 2024 Mantra: हिंदू धर्म में विनायक चतुर्थी का अधिक महत्व है। इस विशेष दिन पर भगवान शिव के पुत्र गणपति बप्पा की पूजा और व्रत किया जाता है। ज्येष्ठ माह में विनायक चतुर्थी का पर्व 10 जून (Vinayak Chaturthi 2024 Date) को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार, चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश की आराधना करने से जातक को सभी प्रकार के संकटों से छुटकारा मिलता है। साथ ही सुख और सौभाग्य में भी अपार वृद्धि होती है। अगर आप भी अपना जीवन सुखमय चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में दिए गए राशि अनुसार मंत्रों का जाप विनायक चतुर्थी पर करें।

यह भी पढ़ें: Bhaum Pradosh Vrat 2024: भौम प्रदोष व्रत पर घर ले आएं ये 3 चीजें, दूर हो जाएगी गरीबी

विनायक चतुर्थी 2024 डेट और शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 09 जून, 2024 दोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इसका समापन अगले दिन 10 जून, 2024 दोपहर 04 बजकर 14 मिनट पर होगा। ऐसे में विनायक चतुर्थी का व्रत 10 जून को रखा जाएगा।

राशि अनुसार करें इन मंत्रो का जाप

  • मेष राशि के जातक एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर 'ॐ महागणपतये नमः' मंत्र का जाप करें।

  • वृषभ राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर 'ॐ महाकालाय नमः' मंत्र का जाप करें।

  • मिथुन राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर 'ॐ महोदराय नमः' मंत्र का जाप करें।
  • कर्क राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर 'ॐ महावीराय नमः' मंत्र का जाप करें।
  • सिंह राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर 'ॐ प्रथमाय नमः' मंत्र का जाप करें।
  • कन्या राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर 'ॐ पुराण पुरुषाय नमः' मंत्र का जाप करें।
  • तुला राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर 'ॐ अग्रगण्याय नमः' मंत्र का जाप करें।
  • वृश्चिक राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर 'ॐ सर्वोपास्याय नमः' मंत्र का जाप करें।
  • धनु राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर 'ॐ पञ्चहस्ताय नमः' मंत्र का जाप करें।
  • मकर राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर 'ॐ कुमारगुरवे नमः' मंत्र का जाप करें।
  • कुंभ राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर 'ॐ मोदकप्रियाय नमः' मंत्र का जाप करें।
  • मीन राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर 'ॐ मङ्गलप्रदाय नमः' मंत्र का जाप करें।

यह भी पढ़ें: Supari Ke Totke: छोटी-सी सुपारी बना सकती है बड़े काम, बस करने होंगे ये उपाय

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।