Astro Tips For Evening: सूर्यास्त के बाद कभी न करें ये काम, घर में दरिद्रता का होगा वास
सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष वर्णन किया गया है। इसमें सभी कार्यों को करने के नियम के बारे में उल्लेख किया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्यास्त (Astro Tips For Evening) के बाद कुछ कामों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि वर्जित कामों को करने से जीवन में दुखों का सामना करना पड़ सकता है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में सूर्य देव की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही रोजाना सूर्य देव को अर्घ्य देना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से जातक को सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्यास्त (Tips Not To Follow After Sunset) के बाद कुछ कामों को करने से जातक को जीवन में कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि सूर्यास्त के बाद किन कामों (Sham Ko Kya Nahi Karna Chahiye) को नहीं करना चाहिए?
न करें ये कार्य
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्यास्त के बाद नाखून, बाल, दाढ़ी आदि नहीं काटनी चाहिए। माना जाता है कि इन गलतियों को करने से नकारात्मक ऊर्जा का असर पड़ता है, जिसकी वजह से जातक को जीवन में कर्ज की समस्या आ सकती है।न धोएं कपड़े
इसके अलावा सूर्यास्त होने के बाद कपड़े धोने और सुखाने नहीं चाहिए, क्योंकि सूर्यास्त होने के बाद नकारत्मक ऊर्जा का संचार होता है और वह कपड़ों में प्रवेश कर जाती है, जिसकी वजह से जातक के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।
तुलसी के पत्ते तोड़ने से बचें
तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास माना गया है। मान्यता है कि इसकी पूजा करने से साधक को जीवन में सफलता मिलती है। भोग में तुलसी के पत्ते को शामिल किया जाता है, लेकिन एक बात विशेष ध्यान रखें कि सूर्यास्त के बाद तुलसी के पत्ते न तोड़ें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस गलती को करने से धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और घर में दरिद्रता का आगमन होता है।न लगाएं झाड़ू
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी घर में वास नहीं करती हैं और घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसी वजह से संध्याकाल में झाड़ू लगाना वर्जित है। यह भी पढ़ें: Vastu Tips: इन वास्तु उपायों से दूर रहेगी नेगेटिव एनर्जी, गृह-क्लेश का होगा समाधान
इन चीजों का दान न करें
इसके अलावा सूर्यास्त के बाद कुछ चीजों का दान भी नहीं करना चाहिए। जैसे- धन, दही, नमक और हल्दी आदि। ऐसा माना जाता है कि सूर्यास्त के बाद इन चीजों का दान करने से घर से मां लक्ष्मी चली जाती हैं और जातक को जीवन में धन की कमी का सामना करना पड़ता है।अंतिम संस्कार न करें
गरुण पुराण के अनुसार, सूर्यास्त के बाद अंतिम संस्कार करने की मनाही है। ऐसा करने से आत्मा को परलोक में कई कष्टों का सामना करना पड़ता है। यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर हेतु भूमि खरीदते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना जीवन भर रहेंगे परेशानअस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।