Masik Shivratri पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, विवाह में आ रही बाधा से मिलेगी मुक्ति
धार्मिक मान्यता के अनुसार मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri 2024) के शुभ अवसर पर भगवान शिव और मां पार्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से विवाहित स्त्रियों को अखंड सुहाग की प्राप्ति होती है और वैवाहिक जीवन सदैव खुशहाल होता है। अगर आप महादेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इस दिन राशि अनुसार दान करें। इससे शुभ फल की प्राप्ति होगी।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हर महीने में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। इस दिन महादेव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना करने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से जातक के विवाह में आ रही बाधा से छुटकारा मिलता है और मनचाहा वर की प्राप्ति होती है। यदि आप भी महादेव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो मासिक शिवरात्रि के दिन राशि अनुसार दान करें।
मासिक शिवरात्रि 2024 डेट और टाइम
पंचाग के अनुसार, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 30 अक्टूबर को दोपहर में 01 बजकर 15 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन अगले दिन यानी 31 अक्टूबर को दोपहर में 03 बजकर 52 मिनट पर होगा। ऐसे में मासिक शिवरात्रि का पर्व 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04 बजकर 49 मिनट से 05 बजकर 40 मिनट तक
विजय मुहूर्त - दोपहर 01 बजकर 55 मिनट से 02 बजकर 40 मिनट तकगोधूलि मुहूर्त - शाम 05 बजकर 37 मिनट से 06 बजकर 03 मिनट तक
यह भी पढ़ें: Masik Shivratri के दिन इन चीजों से करें महादेव का अभिषेक, वैवाहिक जीवन होगा खुशहाल
राशि अनुसार करें दान
- मेष राशि के जातक मासिक शिवरात्रि पर शिव जी की पूजा करें और लाल रंग के वस्त्र, मसूर दाल और लाल मिर्च का दान करें।
- वृषभ राशि के जातकों के लिए मासिक शिवरात्रि पर चावल और चीनी का दान करना बेहद फलदायी साबित होता है।
- मिथुन राशि के जातक मासिक शिवरात्रि के दिन गरीबों को भोजन कराएं। इससे करियर में सफलता प्राप्त होगी।
- कर्क राशि के जातक मासिक शिवरात्रि के दिन पर मौसमी फलों का दान करें। इससे महादेव प्रसन्न होते हैं।
- सिंह राशि के जातक मासिक शिवरात्रि के शुभ अवसर पर महादेव की पूजा करें और कपड़े का दान करें। ऐसा करने से सुख-शांति की प्राप्ति होती है।
- कन्या राशि के मासिक शिवरात्रि पर जातक सभी कार्यों में सफलता प्राप्ति के लिए फल का दान करें।
- तुला राशि के जातक मासिक शिवरात्रि पर अनाज का दान करें। इससे घर में सुख, समृद्धि और शांति का आगमन होगा।
- वृश्चिक राशि के जातक मासिक शिवरात्रि के दिन गरीबों और जरूरतमंदों की आर्थिक मदद करें।
- धनु राशि के जातक मासिक शिवरात्रि के दिन तिल, जौ और चावल का दान करें।
- मकर राशि के जातक मासिक शिवरात्रि पर धन का दान करें। इससे आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है।
- कुंभ राशि के जातक मासिक शिवरात्रि के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन कराएं। इससे जीवन में अन्न और धन की कमी नहीं होगी।
- मीन राशि के जातक मासिक शिवरात्रि पर जीवन को खुशहाल बनाने के लिए चावल, दाल, चीनी, सौंफ और सुपारी का दान करें।