Masik Shivratri के दिन इन चीजों से करें महादेव का अभिषेक, वैवाहिक जीवन होगा खुशहाल
हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri 2024) का व्रत किया जाता है। इस शुभ अवसर पर जातक जीवन के दुख और संकट को दूर करने के लिए विधिपूर्वक महादेव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना करते हैं। इससे शिव जी प्रसन्न होते हैं और जातक एवं उसके परिवार के सदस्यों को महादेव की कृपा प्राप्त होती है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। भगवान शिव (Lord Shiv) को प्रसन्न करने के लिए मासिक शिवरात्रि का पर्व बहुत ही शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि के दिन शिव परिवार की पूजा-अर्चना करने से जातक को सभी तरह के कष्टों से छुटकारा मिलता है और वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होता है। इसके अलावा इस दिन गरीब लोगों में दान करने से धन लाभ के योग बनते हैं। अगर आप भी भगवान शिव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो मासिक शिवरात्रि के दिन महादेव का राशि अनुसार अभिषेक करें। मान्यता है कि इससे पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता आती है और शीघ्र शादी होती है। ऐसे में आइए जानते हैं किस राशि के जातक को किस चीज से प्रभु का अभिषेक का करना चाहिए?
मासिक शिवरात्रि 2024 डेट और टाइम
पंचाग के अनुसार, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 30 अक्टूबर को दोपहर में 01 बजकर 15 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन अगले दिन यानी 31 अक्टूबर को दोपहर में 03 बजकर 52 मिनट पर होगा। ऐसे में मासिक शिवरात्रि का पर्व 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04 बजकर 49 मिनट से 05 बजकर 40 मिनट तक
विजय मुहूर्त - दोपहर 01 बजकर 55 मिनट से 02 बजकर 40 मिनट तकगोधूलि मुहूर्त - शाम 05 बजकर 37 मिनट से 06 बजकर 03 मिनट तक
अमृत काल- दोपहार 02 बजकर 56 मिनट से 04 बजकर 45 मिनट तकयह भी पढ़ें: Masik Shivratri 2024: कार्तिक माह में कब मनाई जाएगी मासिक शिवरात्रि? नोट करें शुभ मुहूर्त एवं योग
शिव जी का राशि अनुसार अभिषेक
- मेष राशि के जातक मासिक शिवरात्रि पर की पूजा में महादेव का गंगाजल से अभिषेक करें।
- वृषभ राशि के जातक मासिक शिवरात्रि पर शिव जी का दूध से अभिषेक करें।
- मिथुन राशि के जातक मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव का दूध में दूर्वा मिलाकर अभिषेक करें।
- कर्क राशि के जातक मासिक शिवरात्रि पर प्रभु का शुद्ध घी से अभिषेक करें।
- सिंह राशि के जातक मासिक शिवरात्रि के दिन गंगाजल में रोली मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें।
- कन्या राशि के जातक मासिक शिवरात्रि पर शिव जी का गंगाजल में दूर्वा मिलाकर अभिषेक करें।
- तुला राशि के जातकमासिक शिवरात्रि पर पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करें।
- वृश्चिक राशि के जातक मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव का दूध में शहद मिलाकर अभिषेक करें।
- धनु राशि के जातक मासिक शिवरात्रि के दिन शिव जी का दूध में केसर मिलाकर अभिषेक करें।
- मकर राशि के जातक मासिक शिवरात्रि पर के दिन गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें।
- मीन राशि के जातक मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव का पीले चंदन मिश्रित जल से अभिषेक करना चाहिए।