Move to Jagran APP

WhatsApp यूजर्स की बल्ले-बल्ले! अब HD पर सेट कर सकेंगे मीडिया अपलोड क्वालिटी, क्यों खास है ये फीचर

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! WhatsApp में एक नया फीचर आ रहा है जो यूजर्स को डिफॉल्ट मीडिया अपलोड क्वालिटी सेटिंग सेट करने की सुविधा देता है। कुछ समय से यह डेवलपमेंट में रहा और इसे सबसे पहले मार्च में फीचर ट्रैकर ने एंड्रॉयड के लिए WhatsApp के वर्जन 2.24.5.6 में देखा था। अब इस फीचर को पब्लिक के लिए रोल आउट किया जा रहा है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Tue, 18 Jun 2024 01:30 PM (IST)
अब डिफॉल्ट रूप से HD क्वालिटी में सेट होगी मीडिया क्वालिटी सेटिंग

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कुछ समय पहले ही WhatsApp ने वीडियो कॉलिंग फीचर में कई नए अपडेट पेश किए हैं, जो मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों ऐप पर सर्विस को बेहतर बनाते हैं। WhatsApp डिफॉल्ट मीडिया क्वालिटी सेटिंग की बात करें तो इसमें अपलोड क्वालिटी सेट करने की सुविधा देता है।

यानी की आप डिफॉल्ट क्वालिटी सेटिंग को HD पर सेट कर सकते हैं और आपको हर बार टॉगल करने की जरूरत नहीं होगी। इसे आपका काम आसान हो जाएगा और जो भी सेटिंग आप डिफॉल्ट रूप से सेट करेंगे, उसी में मीडिया को भेजा जाएगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

हर बार नहीं करना होगा सलेक्ट

  • इस नए फीचर के साथ यूजर्स को बार-बार अपडेट करने की जरूरत नहीं होगी। जैसा की हम जानते हैं कि अब तक आपको हर बार मीडिया शेयर करने पर क्वालिटी को मैन्युअली एडजस्ट करना पड़ता था।
  • अब नए फीचर के साथ आप अपने अनुसार किसी भी क्वालिटी को डिफॉल्ट के रूप में सेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Electricity KYC Update Scam: DoT ने 392 मोबाइल हैंडसेट को बंद करने का दिया आदेश, फ्रॉड में हो रहे थे इस्तेमाल

कैसे कर सकते हैं सेटिंग?

  • इस नई सेटिंग ढूंढना आसान है। आपको बस WhatsApp की सेटिंग पर जाना है।
  • फिर स्टोरेज और डेटा के ऑप्शन में जा सकते हैं। वहां आपको दो ऑप्शन के साथ नया 'मीडिया अपलोड क्वालिटी' दिखाई देगा।
  • पहला स्टैंडर्ड क्वालिटी यानी SD है, जिसमें छोटे फाइल आकार के साथ तेजी आप अपने मीडिया को भेज सकते हैं।
  • वहीं अगर आप HD क्वालिटी सेलेक्ट करते हैं तो आप अपने फोटो या वीडियो को HD क्वालिटी में भेज सकते हैं। हालांकि इसमें अधिक समय लगता है और ये बड़ी फाइलें होती है।
  • अपडेट सार्वजनिक रूप से जारी किया जा रहा है, इसलिए हो सकता है कि आपके पास यह पहले से ही हो।

यह भी पढ़ें - सुंदर पिचाई ने गूगल यूजर्स को दी खुशखबरी! Gemini मोबाइल ऐप भारत में हुआ लॉन्च, 9 लोकल भाषाओं में हो सकेगा इस्तेमाल