WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब साउंड के साथ काम करेगी स्क्रीन शेयरिंग सुविधा
WhatsApp ने डेस्कटाप और मोबाइल डिवाइस पर अपने यूजर के लिए कालिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की तैयारी कर ली। आने वाले हफ्ते में कंपनी नए अपडेट के साथ स्क्रीन शेयरिंग में ऑडियो की सुविधा जोड़ रही है। इसमें यूजर अपने आडियो को साझा करते हुए एक साथ वीडियो देख सकते हैं। इसके अलावा सभी डिवाइसों पर वीडियो काल पर संख्या 32 लोगों तक बढ़ा दी गई है।
एएनआई, नई दिल्ली। WhatsApp को दुनिया भर में लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं। यह लोगों से कनेक्ट करना का आसान जरिए है। मेटा भी समय-समय पर नए फीचर्स पेश करता है, ताकि लोगों को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सकें।
इसी सिलसिले को जारी रखते हुए WhatsApp मोबाइल और डेस्कटॉप डिवाइस पर आपके कॉलिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किए गए रोमांचक अपडेट की एक सीरीज शुरू कर रहा है। कंपनी ने वॉट्सऐप में स्क्रीन शेयरिंग के साथ ऑडियो को पेश किया है। इसके अलावा पार्टिसिपेट की संख्या में भी वृद्धि की गई है। इस फीचर के साथ कंपनी कॉलिंग अनुभव को बेहतर बनाना चाहती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
ऑडियो के साथ स्क्रीन शेयरिंग
WhatsApp ऑडियो के साथ स्क्रीन शेयरिंग की शुरुआत कर रहा है, जिससे आप वीडियो देख सकते हैं, वेबसाइट ब्राउज कर सकते हैं या यहां तक कि प्रेजेंटेशन भी दिखा सकते हैं। यह सब अपने कॉल प्रतिभागियों के साथ ऑडियो शेयर करते हुए कर सकते हैं। यह इनोवेटिव सुविधा वर्चुअल इंटरैक्शन में एक नया आयाम लाती है, जिससे रिमोट कनेक्शन अधिक आकर्षक और जीवंत लगता है।यह भी पढ़ें - Redmi Note 13 Pro 5G: नए कलर वेरिएंट में आएगा 200MP कैमरा वाला रेडमी का ये धाकड़ फोन, कमाल की हैं खूबियां