Move to Jagran APP

OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन 5500mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में उतारा गया है। इस फोन को क्वालकॉम के दमदार Snapdragon 695 5G चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन को 5500mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ लाया गया है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Mon, 24 Jun 2024 07:18 PM (IST)
OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस ने भारत में अपने अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन OnePlus Nord CE4 Lite 5G लॉन्च कर दिया है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन को क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इस फोन 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है।

Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन 5500mAh की बैटरी और वनप्लस की फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन की सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

OnePlus Nord CE4 Lite 5G की कीमत

OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। यह 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। वनप्लस का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है।

  • OnePlus Nord CE4 Lite का 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में पेश किया गया है।
  • इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट 256GB स्टोरेज 22,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।

वनप्लस का यह स्मार्टफोन सुपर सिल्वर, मेगा ब्लू और अल्ट्रा ऑरेंज कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की सेल OnePlus India की वेबसाइट, अमेजन इंडिया और दूसरे रिटेल स्टोर पर शुरू होगी।

OnePlus Nord CE4 Lite 5G की खूबियां

  • 6.67-इंच 120 Hz AMOLED डिस्प्ले
  • Snapdragon 695 5G चिपसेट
  • 8GB तक LPDDR4X RAM औप 256GB स्टोरेज
  • 50MP+2MP रियर कैमरा सेटअप
  • 16MP फ्रंट कैमरा
  • 5500mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग

डिस्प्ले: OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन में 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 2100 निट्स है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: वनप्लस का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 5G SoC के साथ मार्केट में उतारा गया है। वनप्लस का यह अफोर्डेबल फोन 8GB की LPDDR4X RAM के साथ दो स्टोरेज वेरिएंट - 128GB और 256GB के साथ लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें: Vivo T3 Lite 5G: MediaTek Dimensity 6300 दमदार प्रोसेसर के साथ आ रहा वीवो फोन, ऐसी होंगी खूबियां

कैमरा: OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ बैक पैनल में 2MP का मोनो शूटर कैमरा लेंस दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम: OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन की बात करें तो यह Android 14 पर आधारित OxygenOS 14.0 पर करता है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन को दो एंड्रॉइड ओएस अपडेट मिलेंगे। यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले OnePlus Nord 3 को सस्ते में खरीदने का मौका, चेक करें ऑफर डिटेल्स