Move to Jagran APP

Airtel यूजर्स की हुई मौज! Samsung Galaxy F15 5G दोबारा हुआ लॉन्च, धमाकेदार ऑफर्स के साथ मिल रहा सस्ता

सैमसंग ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए इस साल 4 मार्च को Samsung Galaxy F15 फोन लॉन्च किया था। इसी कड़ी में कंपनी ने एक बार फिर इस फोन को लॉन्च किया है। इस बार फोन का Samsung Galaxy F15 Airtel Edition लाया गया है। एयरटेल यूजर्स को इस फोन के साथ एक खास डील ऑफर की जा रही है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Thu, 13 Jun 2024 03:37 PM (IST)
Samsung Galaxy F15 5G एक बार फिर हुआ लॉन्च, एयरटेल यूजर्स की हुई चांदी

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने अपने ग्राहकों के लिए एक बार फिर Galaxy F15 5G पेश किया है। इस बार यह फोन Galaxy F15 5G Airtel Edition के रूप में लाया गया है।

बता दें, यह फोन कंपनी पहले ही लॉन्च कर चुकी है। हालांकि, इस बार एयरटेल यूजर्स के लिए इस फोन को कम कीमत पर दोबारा लॉन्च किया गया है। इससे पहले यह फोन 4 मार्च को लॉन्च किया गया था।

किन खूबियों के साथ आता है Galaxy F15 5G Airtel Edition

प्रोसेसर- सैमसंग का नया फोन MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट के साथ लाया गया है।

डिस्प्ले- कंपनी ने नए फोन को बेस्ट व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए 6.5 इंच Full HD+ sAmoled Display के साथ लाया गया है।

रैम और स्टोरेज- सैमसंग का यह फोन तीन वेरिएंट में लाया गया है। फोन 4GB/6GB/8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लाया गया है।

बैटरी-Galaxy F15 5G फोन को कंपनी 2 दिन चलने वाली बड़ी बैटरी के साथ लाई है। फोन 6000mAh बैटरी के साथ लाया गया है।

कैमरा- Galaxy F15 5G फोन डुअल कैमरा सेटअप 50MP+5MP और 13MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।

Galaxy F15 5G Airtel Edition की कीमत

Samsung Galaxy F15 5G Airtel Edition की कीमत की बात करें तो फोन 11,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। हालांकि, यह फोन तीन कॉन्फिगरेशन में आता है।

  • Galaxy F15 5G के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है।
  • Galaxy F15 5G के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है।
  • Galaxy F15 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।

एयरटेल ग्राहकों को मिल रही खास डील

इस फोन के साथ एयरटेल की सिम इस्तेमाल करते हैं तो कंपनी की ओर से 50GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। एयरटेल ग्राहकों को फोन पर 7 प्रतिशत एक्स्ट्रा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

फोन पर 750 रुपये की बचत की जा सकती है। डेटा बेनेफिट के लिए यूजर्स को कम से कम 199 रुपये का रिचार्ज करवाना जरूरी होगा।

Samsung Galaxy F15 Airtel Edition एक्टिवेशन डेट के बाद 18 महीने के लॉक्ड पीरियड के साथ आएगा। ग्राहकों को इस फोन के साथ 18 महीने तक एयरटेल सिम का इस्तेमाल करना ही होगा।

ये भी पढ़ेंः AI को लेकर Samsung ने मारा Apple को ताना, कही ये बात...