Move to Jagran APP

Vivo Y58 5G Launch: 6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा वाला ये धांसू फोन हुआ लॉन्च, केवल 35 रुपये प्रतिदिन मेंं खरीद सकेंगे डिवाइस

वीवो अपने कस्टमर्स के नया बजट फोन लेकर आया है जिसे Vivo Y58 5G नाम दिया गया है। इस फोन में कई खास फीचर्स है जिसमें 6000mAh की बैटरी 50MP कैमरा और 8GB RAM तक रैम मिलता है। कीमत की बात करें तो ये डिवाइस 20000 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Thu, 20 Jun 2024 02:20 PM (IST)
भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y58, यहां जानें जरूरी डिटेल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो ने अपनी Y सीरीज के नए स्मार्टफोन वीवो Y58 5G को लॉन्च कर दिया है, जो भारत में बजट के रूप में सामने आया है। इस फोन के 20000 रुपये से कम की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। फोन में आपको 120Hz डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी , 50MP कैमरा और कई खास फीचर्स मिलते हैं।

वीवो Y58 5G में एक बड़ा 6.72-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले और 8GB रैम की सुविधा मिलती है। यहां हम इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।

कीमत और ऑफर्स

  • Vivo के इस फोन को एक स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,499 रुपये है।
  • वीवो Y58 5G दो कलर ऑप्शन हिमालयन ब्लू और सुंदरबन ग्रीन में पेश किया गया है।
  • यह फोन आज से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
  • कस्टमर्स को चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर 1500 रुपये का इस्टेंट कैशबैक मिलेगा।
  • इसके अलावा V शील्ड प्रोटेक्शन प्लान पर विशेष ऑफर के साथ Y58 5G को 35 रुपये प्रतिदिन से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Google Maps Scam: गूगल मैप्स पर चल रहा नया स्कैम, फॉलो करें ये टिप्स नहीं तो हो सकते हैं कंगाल

Vivo Y58 5G के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- इस फोन में 6.72-इंच (2408×1080 पिक्सल) FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट औक 1024 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है।

प्रोसेसर- इस फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोससेर है, जिसे 8GB LPDDR4x RAM, 8GB वर्चुअल RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा- इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP रियर कैमरा और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर है। इसके अलावा फोन में 8MP फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

बैटरी- Vivo Y58 5G में आपको 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जिसके चार साल तक चलने की गारंटी ली गई है।

अन्य फीचर्स- इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP64 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस, 3.5mm हेडफोन जैक, स्टीरियो स्पीकर, 5G कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़ें- India Post Scam: इंडिया पोस्ट के नाम पर हो रहा स्कैम, रहें सावधान नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने