100 फॉलोवर वाले यूजर भी ले सकते हैं Instagram पर ब्लू टिक, यहां जानें अप्लाई करने का पूरा प्रॉसेस
इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक होने का अलग ही स्वैग है। लेकिन बहुत से ऐसे यूजर्स होते हैं जो ब्लू टिक लेना तो चाहते हैं लेकिन उन्हें इसका सही तरीका नहीं पता होता है। कुछ ऐसे यूजर्स भी हैं जो सोचते हैं कि कम फॉलोवर होने पर ब्लू टिक नहीं मिलेगा। यहां बताया गया है कि 100 फॉलोवर होने पर कैसे ब्लू टिक लिया जा सकता है।
By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Sat, 23 Dec 2023 02:45 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टाग्राम का इस्तेमाल आज के समय में हर कोई करता है। इस फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की संख्या करोड़ों में है। ऐसे में इंस्टाग्राम की तरफ से यूजर्स के लिए ब्लू टिक की सुविधा दी जाती है।
लेकिन ब्लू टिक अप्लाई करने के लिए कुछ क्राइटेरिया पूरा करना होता है। हम यहां बताने वाले हैं कि अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 100 फॉलोवर हैं तो आप कैसे ब्लू टिक ले सकते हैं।
आासान है ब्लू टिक लेने का तरीका
इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक लेने के लिए पहले कई तरह के क्राइटेरिया पूरा करने होते थे लेकिन अब ये थोड़ा आसान हो गया है। जिन यूजर्स के इंस्टाग्राम पर 100 फॉलोवर या उससे भी कम फॉलोवर हैं तो वह भी ब्लू टिक ले सकते हैं। प्लेटफॉर्म ने इसके लिए कोई शर्त नहीं रखी है।
ये भी पढ़ें- Year Ender 2023: किसी के लिए खतरा तो कहीं कॉम्पिटिशन बनी नई टेक्नोलॉजी, जानें AI के लिए कैसा रहा ये साल
ऐसे अप्लाई करना है ब्लू टिक
-
इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक लेने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। जो नीचे बताए गए हैं।
-
इंस्टाग्राम ओपन करना है और राइट साइड में प्रोफाइल वाले आइकन पर टैप करना है।
- इसके बाद थ्री लाइन पर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- यहां आपको ऑर्डर्स एंड पेमेंट के नीचे मेटा वेरिफाइड का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर क्लिक कर देना है।
- यहां आपके सामने आपकी इंस्टाग्राम और फेसबुक प्रोफाइल आएगी। जिसमें से आपको इंस्टाग्राम को सिलेक्ट करना है।
- इस स्टेप में यूजर से पहचान के लिए कोई सरकारी डॉक्यूमेंट मांगा जाएगा।
- इसके बाद पेमेंट करने के लिए प्रोसीड करना होगा और पेमेंट के कुछ समय बाद प्रोफाइल पर ब्लू टिक दिखने लग जाएगा।
- बता दें, आपको इसके लिए हर महीने 699 रुपये देने होंगे। अगर आप पेमेंट नहीं करेंगे तो ब्लू टिक चला जाएगा।