विज्ञापन रोकने पर Elon Musk का फूटा गुस्सा, मीडिया मैटर्स के दावों के खिलाफ दायर किया मुकदमा
टेक्सास में अमेरिकी जिला न्यायालय में दायर मुकदमे में एक्स ने दावा किया कि मीडिया मैटर्स ने उन अकाउंट का इस्तेमाल करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में हेरफेर किया है। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एक्स एडॉल्फ हिटलर और उनकी नाजी पार्टी का प्रचार करने वाले कंटेंट के बगल में एपल और आईबीएम जैसे प्रमुख कंपनियों के लिए विज्ञापन दे रहा है।
X ने वॉचडॉग मीडिया मैटर्स पर किया मुकदमा
The split second court opens on Monday, X Corp will be filing a thermonuclear lawsuit against Media Matters and ALL those who colluded in this fraudulent attack on our company pic.twitter.com/55vl7PspaQ
— Elon Musk (@elonmusk) November 18, 2023
एलन मस्क ने कही ये बात
Elon Musk ने मंगलवार को पोस्ट कियाधोखाधड़ी में नागरिक और आपराधिक दोनों दंड हैं." एक्स सीईओ लिंडा याकारिनो ने कहा कि वह सच्चाई और निष्पक्षता के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने तर्क दिया, ''यहां सच्चाई है. एक्स पर एक भी प्रामाणिक यूजर ने मीडिया मैटर्स के आर्टिकल के कंटेंट के बगल में आईबीएम, कॉमकास्ट या ओरेकल के विज्ञापन नहीं देखे। केवल 2 यूजर्स ने कटेंट के पास में एपल का विज्ञापन देखा, जिनमें से कम से कम एक मीडिया मैटर्स था।