Gmail Tricks: जीमेल की स्टोरेज हो गई है फुल, तो खाली करने का आसान है समाधान
जीमेल की स्टोरेज फुल होने की समस्या से हर यूजर को दो चार होना पड़ता है। अनचाहे ईमेल और प्रमोशनल ईमेल इतने आ जाते हैं कि स्पेस भर जाता है। ऐसे में इससे निपटने के लिए कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स हैं जो आपको अपने जीमेल अकाउंट को ऑप्टिमाइज करने में मदद करेंगे। और जीमेल ऐप पहले से फास्ट हो जाएगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Gmail की स्टोरेज फुल होना हर स्मार्टफोन यूजर के लिए आम समस्या है। जीमेल यूजर्स को केवल 15 GB की मुफ्त स्टोरेज मिलती है, जो ईमेल अटैचमेंट, बड़े फाइल्स और गैरजरूरी ईमेल की वजह से जल्दी भर जाती है। जब जीमेल का स्टोरेज स्पेस फुल हो जाता है, तो बहुत दिक्कत आती है। हालांकि कुछ अच्छे समाधान हैं, जो जीमेल के स्टोरेज को खाली करने में काम आएंगे।
यहां कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स बताए गए हैं, जो आपको जीमेल की स्टोरेज को खाली करने में मदद करेंगे। इन्हें अपनाकर आप अपने स्टोरेज स्पेस को बढ़ा सकते हैं और जीमेल को ऐप को सुपरफास्ट बना सकते हैं।
अनावश्यक ईमेल को डिलीट करें
ईमेल पर काम के मेल बहुत कम होते हैं, लेकिन गैरजरूरी ईमेल की संख्या बहुत होती है, जो स्टोरेज को भरने का काम करती है। ऐसे में आपको सबसे पहले अपने जीमेल ऐप में से फालतू के ईमेल डिलीट कर देने चाहिए।ट्रैश और स्पैम फोल्डर को खाली करें
जीमेल ऐप पर स्पैम और ट्रैश फोल्डर दिया जाता है, जिसमें बहुत से ऐसे मेल होते हैं, जो स्पैम होते हैं और कुछ ऐसे होते हैं, जिन्हें हम डिलीट कर देते हैं, लेकिन वह ट्रैश में चले जाते हैं। जिससे स्टोरेज स्पेस भरा रहता है। स्टोरेज स्पेस को खाली करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप समय-समय पर ट्रैश और स्पैम फोल्डर को खाली करते रहें।
लेबल और फोल्डर को ऑर्गनाइज करें
जीमेल ऐप को सुपरफास्ट बनाने के लिए आपको लेबल और फोल्डर को ऑर्गनाइज करना चाहिए। बहुत से ऐसे यूजर्स भी होते हैं, जो अनचाहे ईमेल से तंग आ जाते हैं। ऐसे में इन्हें अनसब्सक्राइब करके स्टोरेज बचाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें- iQOO Neo 10 Pro में मिलेगा Dimensity 9400 चिपसेट, 6100 mAh की होगी बैटरी
Unread email को करें डिलीट
जीमेल में कई ई-मेल ऐसे भी होते हैं, जिसे आपने कभी पढ़ा भी नहीं होगा। यह Unread email भी आपको जीमेल के स्टोरेज का इस्तेमाल करता है। ऐसे में अगर आप इन ई-मेल को डिलीट कर देते हैं तो भी आपके जीमेल का स्टोरेज फ्री हो जाएगा।- आपको सबसे पहले जीमेल बॉक्स में जाना है।
- अब ड्रॉप मेन्यू में आपको unread टाइप करना है।
- इसके बाद unread ई-मेल शो होगा।
- इन ई-मेल को सेलेक्ट करके आप डिलीट कर दें।
जीमेल एक्सटेंशन डिसेबल करें
- अनावश्यक जीमेल एक्सटेंशन को डिसेबल करें।
- इससे आपके जीमेल अकाउंट की स्पीड बढ़ेगी।