Move to Jagran APP

WhatsApp मैसेज भेजने के बाद क्यों नजर नहीं आता Blue चेक मार्क! एक नहीं, कई हो सकती हैं वजहें

मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं तो मैसेज भेजने पर ब्लू डबल चेक मार्क को लेकर भी डाउट बना रहता होगा। सिंगल चेकमार्क नजर आना या मैसेज के साथ क्लॉक का आइकन नजर आने की एक नहीं कई वजहें हो सकती हैं। वॉट्सऐप खुद रीड रिसिप्ट (WhatsApp read receipts) को लेकर अलग-अलग कंडीशन रखता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 24 Sep 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
WhatsApp मैसेज भेजन के बाद क्यों नजर नहीं आता Blue चेक मार्क!
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा का पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप आज के समय पर हर दूसरा स्मार्टफोन यूजर इस्तेमाल कर रहा है। कुछ यूजर्स के लिए वॉट्सऐप उनके ऑफिस के कामों से भी जुड़ा होता है। मैसेज भेजने पर कई बार डबल ब्लू टिक नजर नहीं आता है। हालांकि, ब्लू टिक को लेकर हमेशा ही डाउट बना रहता है। ऐसे में वॉट्सऐप रीड रिसिप्ट को लेकर कंपनी का क्या कहना है, यह जानना जरूरी है-

वॉट्सऐप पर रीड रिसिप्ट को लेकर कंपनी कुछ बातों को क्लियर करती है-

  • वॉट्सऐप मैसेज रिसीव करने वाले यूजर का फोन ऑफ हुआ और उसके फोन से लिंक किसी भी दूसरे डिवाइस तक मैसेज नहीं पहुंचा तो दूसरा चेकमार्क नजर नहीं आएगा।
  • ग्रुप चैट पर दूसरा चेकमार्क तभी नजर आएगा जब ग्रुप के सभी लोग मैसेज रिसीव कर लेंगे। डबल ब्लू टिक के लिए सभी यूजर्स का मैसेज पढ़ा जाना जरूरी होगा।
  • मैसेज एडिट करने पर रीड रिसिप्ट रिसेट हो जाएगा। आप चेक कर सकते हैं कि आपका अपडेट किन लोगों ने सीन कर लिया है।
  • मैसेज के साथ टिक की जगह क्लॉक आइकन नजर आना मतलब मैसेज डिलिवर या सेंड नहीं हुआ है। यह कनेक्टिविटी इशू की वजह से हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः WhatsApp कॉल की वजह से घर आ पहुंचेगा अनजान शख्स, भूलकर भी न करें ये गलती

अगर आप वॉट्सऐप मैसेज भेजने के बाद अपने मैसेज पर ब्लू चेक मार्क, ब्लू माइक्रोफोन नहीं देख पा रहे हैं तो इसकी कई वजहें हो सकती हैं-

  • आप या मैसेज रिसीव करने वाले ने रीड रिसिप्ट को डिसेबल किया होगा।
  • जिसे मैसेज भेज रहे हैं, उस वॉट्सऐप यूजर ने आपको ब्लॉक किया होगा।
  • जिसे मैसेज भेज रहे हैं, उस वॉट्सऐप यूजर ने मैसेज पढ़ा ही नहीं होगा।
  • आप या मैसेज रिसीव करने वाले वॉट्सऐप यूजर को कनेक्शन इशू होगा।
  • पहली बार किसी यूजर को मैसेज भेज रहे हैं तो रीड रिसिप्ट मिस होता है।
  • आप या मैसेज रिसीव करने वाले के फोन में डेट-टाइम सेटिंग गलत होगी।