WhatsApp पर मर्जी के बगैर नहीं डाउनलोड होंगे फोटो-वीडियो, बंद करनी पड़ेगी ये सेटिंग
वॉट्सऐप पर बिना मर्जी फोटो-वीडियो डाउनलोड होकर गैलरी में सेव हो जाते हैं। जिन्हें बाद में डिलीट करना पड़ता है। ऐसा एक सेटिंग के ऑन होने से होता है। अगर इसे बंद कर दिया जाए तो आपको इस परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा। किसी स्पेसिफिक चैट या ग्रुप के लिए भी इस सेटिंग को डिसेबल करने का ऑप्शन मिलता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल ऑडियो-वीडियो कॉलिंग के लिए किया जाता है, लेकिन इससे भी ज्यादा प्लेटफॉर्म पर फोटो और वीडियो शेयर किए जाते हैं। किसी को कुछ भी सेंड करना हो तो सबसे पहले जेहन में वॉट्सऐप ही आता है, लेकिन कई बार वॉट्सऐप पर आने वाले फोटो-वीडियो तंग कर देते हैं। वजह है उनका खुद से डाउनलोड होकर गैलरी में सेव हो जाना।
ये सुविधा कुछ लोगों के लिए जाहिर तौर पर अच्छी है, लेकिन हर किसी के लिए ये फायदेमंद नहीं है बल्कि, उन्हें इससे बहुत दिक्कत होती है। वॉट्सऐप पर आने वाली हर चीज काम की नहीं होती है, लेकिन इसके बाद भी वह गैलरी में सेव हो जाए तो उसे डिलीट करना पड़ता है। हालांकि एक सेटिंग के जरिये आप इसे बंद कर सकते हैं।
WhatsApp पर मीडिया विजिबिलिटी क्या है?
डिफॉल्ट रूप से जब आप वॉट्सऐप से मीडिया फाइलें डाउनलोड करते हैं, तो वे आपके फोन की गैलरी में सेव हो जाती हैं। मीडिया विजिबिलिटी फंक्शन को ऑन रखने की वजह से ऐसा होता है। इससे किसी भी फोटो या वीडियो को फास्ट एक्सेस करने की सुविधा मिलती है। यानी बिना डाउनलोड किए ही फाइल्स गैलरी में स्टोर हो जाती हैं। हालांकि बहुत लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन जाती है, उन्हें गैलरी में सेव वीडियो/फोटोज को डिलीट करना पड़ता है। इससे उन यूजर्स को बहुत दिक्कत होती है जिन्हें बड़ी संख्या में मीडिया फाइलें आती हैं जो आपके मतलब की भी नहीं होती हैं।ये भी पढ़ें- WhatsApp Meta AI से बनवाएं मनपसंद इमेज, नया फीचर मिलते ही बदल गया यूजर्स का एक्सपीरियंस
कैसे डिसेबल करें सेटिंग
अगर आप वॉट्सऐप ऑटोमैटिक वीडियो/फोटो डाउनलोड होने की परेशानी से तंग हैं और इसे बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ सेटिंग फॉलो करनी होंगी।
-सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें।-इसके बाद 'थ्री डॉट्स' पर टैप करें और सेटिंग में जाएं।-अब चैट्स पर टैप करें।-यहां चैट सेटिंग के अंदर मीडिया विजिबिलिटी ऑप्शन मिलता है, जिसे ऑफ कर देना है।-मीडिया विजिबिलिटी बंद होने के बाद अपने आप कोई भी फाइल डाउनलोड नहीं होगी।