How to Reset Instagram Algorithm: इंस्टाग्राम एल्गोरिद्म रिसेट कैसे करें? बेहद आसान है तरीका
इंस्टाग्राम पर यूजर्स को जल्द ही एल्गोरिद्म रिस्टार्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी नए फीचर पर काम कर रही है जिसकी मदद से वे एक क्लिक में अपने अकाउंट की एल्गोरिद्म रिसेट कर पाएंगे। Instagram के सीईओ Adam Mosseri ने इस फीचर को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया है। एल्गोरिद्म रिस्टार्ट होते ही यूजर्स के एक्सप्लोर पेज रील्स और फीड से क्लीयर हो जाती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टाग्राम पर यूजर्स की सहूलियत के लिए नया फीचर जोड़ने जा रहा है। कंपनी इसे धीरे-धीरे रोलआउट कर रही है। अगर आप भी इंस्टाग्राम फीड पर दिखने वाली वीडियो और फोटोज से परेशान हैं तो कंपनी एल्गोरिद्म रिस्टार्ट फीचर लेकर आई है। आमतौर पर इंस्टाग्राम यूजर के इंटरैक्शन के आधार फीड तैयार करती है। लेकिन, कुछ समय बाद यूजर्स को ऐसा कंटेंट दिखने लगता है, जिनमें उनका इंटरेस्ट नहीं होता है। अब यूजर अपनी फीड रिसेट करने का ऑप्शन मिलेगा। एल्गोरिद्म रिस्टार्ट करने के बाद यूजर्स के एक्सप्लोर पेज, होम फीड और रील टैब रिस्टार्ट हो जाएगा।
Instagram एल्गोरिद्म कर पाएंगे रिस्टार्ट
Meta फिलहाल अपने नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसकी मदद से यूजर्स इंस्टाग्राम एल्गोरिद्म रिस्टार्ट कर पाएंगे। Instagram के सीईओ Adam Mosseri ने इस फीचर को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया है। एल्गोरिद्म रिस्टार्ट होते ही यूजर्स के एक्सप्लोर पेज, रील्स और फीड से क्लीयर हो जाती है। उन्होंने बताया कि यह फीचर इंस्टाग्राम को और भी मजेदार बना देगा।
इस फीचर के आने के बाद हमें आपके बारे में और आपकी पसंद को लेकर कुछ भी जानकारी नहीं होगी। हम सब कुछ दोबारा जानने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यूजर्स को बार-बार एल्गोरिद्म रिस्टार्ट न करने का सुझाव दिया है। यह फीचर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा, जो अपनी इंस्टा फीड एक्सपीरियंस से खुश नहीं हैं।
View this post on Instagram
18 नवंबर को मेटा ने 17 साल तक के यूजर्स के लिए सेंसिटिव कंटेंट लिमिट करने को लेकर डिटेल नोट शेयर किया है। इससे पहले कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म में टीन अकाउंट के लिए ऑटोमैटिक प्राइवेसी सेटिंग को पेश किया, जो उनके अकाउंट को प्राइवेट करता है। इसके साथ ही कंपनी ने कंट्रोल और रिस्ट्रिक्शन को भी कठोर किया है, जिससे किशोरों को सेंसिटिव कंटेंट से दूर रखा जा सके।
Instagram Algorithm रिसेट कैसे करें?
इंस्टाग्राम एल्गोरिद्म रिसेट बटन पर फिलहाल टेस्टिंग चल रही है। इसका एक्सेस यूजर्स को मिलने में अभी वक्त लगेगा। लेकिन, यूजर्स मैनुअल तरीके से भी इंस्टाग्राम एल्गोरिद्म को रिसेट कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ तरीके शेयर कर रहे हैं।1. सर्च हिस्ट्री क्लीयर करके
इंस्टाग्राम की सर्च हिस्ट्री क्लीयर करके यूजर्स एल्गोरिद्म को रिसेट कर सकते हैं। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल पर टैप करना है। यहां थ्री लाइन आईकन पर टैप करना है।स्टेप 2. इसके बाद आपको Your Activity पर टैप कर Recent Searches पर क्लिक करना है।स्टेप 3. यहां Clear All पर टैप कर यूजर्स अपनी सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं। ध्यान रखें कि एक बार इसे क्लीयर करने के बाद रिटेन करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा।