Move to Jagran APP

पासवर्ड हैक होने के बाद भी सुरक्षित रहेगा आपका गूगल-माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट, ये तगड़ा जुगाड़ आएगा काम

इंटरनेट इस्तेमाल करने के साथ गूगल और माइक्रोसॉफ्ट की अकाउंट सिक्योरिटी और भी जरूरी हो जाती है। आज के डिजिटल समय में हैकर्स अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर पासवर्ड चुरा सकते हैं। हालांकि अगर हम कहें कि अकाउंट का पासवर्ड चुराए जाने के बाद भी आपका अकाउंट सुरक्षित रह सकता है तो आपका ध्यान भी इस ओर आएगा। जी हां ऐसा सिक्योरिटी की के साथ हो सकता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Tue, 02 Jul 2024 07:00 PM (IST)
गूगल-माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए काम आएगा ये तगड़ा जुगाड़

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल समय में हर दूसरा काम इंटरनेट से जुड़ा है। ऑनलाइन किए जाने वाले कामों के साथ यूजर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर लगातार खतरा बना रहता है।

एक छोटी-सी लापरवाही गूगल या माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट के हैक होने की वजह बन सकता है। वहीं, दूसरी ओर हैकर धाक जमाए बैठे रहते हैं। हैकर आसानी से एक इंटरनेट यूजर का पासवर्ड हैक कर जानकारियां चुरा सकते हैं।

ऐसे में हर दूसरे यूजर को एक ऐसे ताले की जरूरत है जिसे आसानी से किसी भी चाबी से न खोला जा सके। गूगल और माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट के लिए सिक्योरिटी की का इस्तेमाल किया जा सकता है।

क्या है सिक्योरिटी की

सिक्योरिटी की एक तरह का खास डिवाइस है जो दिखने में पेन ड्राइव की तरह होता है। यह एक फिजिकल यूएसबी ड्राइव होती है। इसका इस्तेमाल पेन ड्राइव की तरह ही डिवाइस में प्लग-इन के साथ होता है।

हैकर की लाख कोशिश भी होगी बेकार

हैकर के पास अगर अकाउंट का पासवर्ड भी होता है तो आपका अकाउंट हैक नहीं हो सकेगा। दरअसल, सिक्योरिटी की डिवाइस पर निर्भर नहीं रहता है।

सिक्योरिटी की यूएसबी, ब्लुटूथ या एनएफसी से जुड़ी रहती है। ऐसे में अकाउंट के हैक होने के चांस बेहद कम होते हैं। जैसे ही यूजर किसी वेबसाइट पर विजिट करता है, वेबसाइट सिक्योरिटी की मदद से यूजरी की आईडेंटिटी वेरिफाई कर लेती है।

ये भी पढ़ेंः Alert! Google Chrome OS को लेकर सरकार ने दी चेतावनी, अटैकर्स से बचने के लिए यूजर्स तुरंत करें ये काम

गूगल अकाउंट से कैसे जोड़े सिक्योरिटी की

  • सबसे पहले गूगल अकाउंट में सिक्योरिटी ऑप्शन पर आना होगा।
  • अब गूगल अकाउंट के साइन इन कर, वेरिफाई करना होगा।
  • अब Add More Second Steps To Verify पर आना होगा।
  • यहां Security Key के ऑप्शन पर आना होगा।
  • यहां Security Key जोड़ने का ऑप्शन मिलता है।
  • फोन में ब्लूटुथ को ऑन रखना होगा।
  • सिक्योरिटी की के लिए एक कन्फर्मेशन कोड मिलता है।
  • अब स्क्रीन पर नजर आ रहे इन्सट्रक्शन को फॉलो करना होगा।
  • अब Get Started के ऑप्शन पर आना होगा।
  • अब How To Use Security ऑप्शन नजर आएगा।
  • फोन में सिक्योरिटी की का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ब्लूटुथ को सेलेक्ट करना होगा।
  • कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए यूएसबी के ऑप्शन पर आना होगा।
  • स्क्रीन पर दिए इंस्ट्रक्शन को फॉलो कर पेयरिंग कर लें।
  • अब आपकी सिक्योरिटी की कनेक्ट हो जाएगी।

यहां बताना जरूरी है कि सभी वेबसाइट सिक्योरिटी की का सपोर्ट नहीं करती हैं। हालांकि, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट को इस डिवाइस के साथ सिक्योर रखा जा सकता है।

सिक्योरिटी की को ऑलनाइन शॉपिंग वेबसाइट से चेक किया जा सकता है। शुरुआती कीमत की बात करें तो सिक्योरिटी के लिए 2800 रुपये खर्च करने होंगे।