15000 रुपये तक की कीमत आते हैं ये बेस्ट 5G स्मार्टफोन, देखें लिस्ट
5G Smartphone Under Rs 15000 ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर इन दिनों जबरदस्त सेल चल रही है। इस सेल के दौरान अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको इस 15000 रुपये के बजट में आने वाले बेस्ट 5G स्मार्टफोन की लिस्ट शेयर कर रहे हैं। इसमें सैमसंग रियलमी रेडमी और पोको जैसे ब्रांड के फोन शामिल हैं।
By Subhash GariyaEdited By: Subhash GariyaUpdated: Sat, 15 Jul 2023 07:07 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप भी 5G स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए इस प्राइस रेंज में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन लेकर आए हैं। इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में फोन कंपनियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है, जिसके चलते कंपनियां एग्रेसिव प्राइसिंग के साथ फोन लॉन्च करती हैं। अगर आपका बजट 15,000 रुपये तक का है तो यहां हम आपके साथ इस रेंज में आने वाले बेस्ट फोन्स की लिस्ट शेयर कर रहे हैं।
5G Smartphone Under Rs 15000
- POCO M4 5G
- Vivo T2x 5G
- POCO X5 5G
- SAMSUNG Galaxy F14 5G
- Infinix HOT 20 5G
- iQOO Z6 Lite 5G
- Redmi 11 Prime 5G
- Lava Blaze 1X 5G
- Tecno Spark 10 5G
- Realme narzo 50 5G
POCO M4 5G
शुरुआती कीमत : 10,999 रुपये
POCO M4 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच का LCD डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जो फुल HD+ रिज्योलूशन के साथ आता है। यह फोन MediaTek Dimensity 700 SoC के साथ 5G सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। POCO M4 5G फोन में 5,000mAh बैटरी दिया गया है, जिसमें 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है।
Vivo T2x 5G
शुरुआती कीमत : 12,999 रुपयेVivo T2x स्मार्टफोन में 6.58-इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन में सेल्फी के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन 5000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
POCO X5 5G
शुरुआती कीमत : 14,999 रुपयेPOCO X5 5G में 6.67-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 1200 निट्स है। पोको का यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 SoC के साथ आता है, जिसमें ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Adreno GPU दिया गया है। POCO X5 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 13MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।